नीलू मिश्रा को मिली डॉक्टरेट की उपाधि, प्रशंसकों में हर्ष...

अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स एथलीट नीलू मिश्रा को अमेरिकन मैरिट काउंसिल की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च ) के अवसर पर मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की है.

नीलू मिश्रा को मिली डॉक्टरेट की उपाधि, प्रशंसकों में हर्ष...

वाराणसी, भदैनी मिरर। अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स एथलीट नीलू मिश्रा को अमेरिकन मैरिट काउंसिल की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च ) के अवसर पर मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की है.

शुक्रवार को काउंसिल के प्रतिनिधि प्रशांत किशोर ने नीलू मिश्रा को उनके निवास पर मानद डॉक्टरेट उपाधि का प्रमाण पत्र प्रदान किया. अमेरिकन मैरिट काउंसिल ने मानद डॉक्टरेट की उपाधि इसलिए दी है कि नीलू मिश्रा  वर्ष 2009 से अभी तक 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं औऱ पुरुषों को खेलने के लिए प्रेरित करती आ रही हैं. ताकि वह मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें. वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने के साथ 100 से भी अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुकी नीलू मिश्रा मलिन बस्तियों के बच्चों को खेल के माध्यम से समाज के मुख्य धारा में लाने का प्रयास भी कर रही है। डॉक्टरेट की उपाधि देने की जानकारी मिलने पर उनके प्रशंसकों में हर्ष का विषय है. सोशल मीडिया पर नीलू मिश्रा को बधाईयां दी जा रही है.