पश्चिम बंगाल से शनिवार को सीधे काशी पहुंचेंगे पीएम मोदी, 28 किलोमीटर के बीच होती रहेगी पुष्पवर्षा...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी संसदीय क्षेत्र से लगातार तीसरी बार प्रत्याशी बनने के बाद नौ मार्च को सबसे बड़ा रोड शो करेंगे.

पश्चिम बंगाल से शनिवार को सीधे काशी पहुंचेंगे पीएम मोदी, 28 किलोमीटर के बीच होती रहेगी पुष्पवर्षा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी संसदीय क्षेत्र से लगातार तीसरी बार प्रत्याशी बनने के बाद नौ मार्च को सबसे बड़ा रोड शो करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी पर बाबतपुर से बरेका तक 28 किलोमीटर लंबे रूट पर पुष्पवर्षा होगी. खास बात यह है कि पीएम मोदी अपनी कार के रूफटॉप से बाहर आकर लोगों का अभिवादन भी करेंगे.

भाजपा ने पीएम मोदी के भव्य स्वागत के लिए पीएम मोदी के सड़क मार्ग रूट पर स्वागत के लिए 16 प्वाइंट भी बनाए हैं. नौ मार्च की रात में करीब साढ़े नौ बजे पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से चलेंगे तो पीएम कई जगहों पर कार से बाहर आकर भी लोगों का अभिवादन करेंगे. पीएम मोदी पश्चिम बंगाल से नौ मार्च की रात काशी पहुंचेंगे.रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह बीएलडब्ल्यू हेलीपैड से आजमगढ़ में जनसभा के लिए रवाना हो जाएंगे।

फ्लिट का ग्रैंड रिहर्सल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर शुक्रवार को बरेका स्थित हेलीपैड पर सेना के दो हेलीकाप्टरों ने टच एंड गो का रिहर्सल किया. पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात होने वाली फोर्स की ब्रीफिंग, डमी फ्लीट का ग्रैंड रिहर्सल और हेलीकाप्टरों का टच एंड गो रिहर्सल किया गया.