लूट के लिए चेहरा कूंचकर की थी पिंटू की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, खंडारनुमा मकान में मिला था शव...
वरुणा पुल पेट्रोल पंप (कैंट) के पास खंडहरनुमा मकान से सिर कुंचकर युवक की हत्या का खुलासा शुक्रवार को कैंट पुलिस ने कर दिया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। वरुणा पुल पेट्रोल पंप (कैंट) के पास खंडहरनुमा मकान से सिर कुंचकर युवक की हत्या का खुलासा शुक्रवार को कैंट पुलिस ने कर दिया. पुलिस ने काशीराम आवास (शिवपुर) निवासी सोनू आलम को गिरफ्तार कर मामले से पर्दा हटाया. एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने शुक्रवार को कैंट थाने में पत्रकारवार्ता की. बताया कि आरोपी सोनू को पुलिस ने शास्त्री घाट (वरुणा) से गिरफ्तार किया है.
एसीपी ने बताया कि मृतक पिंटू चौधरी गोलारोड़, पटना (बिहार) पेशे से चालक था, वह अपने मालिक के साथ वाराणसी घूमने आया था. 25 फरवरी को अपने मालिक से घूमने की बात कहकर होटल के कमरे से निकल गया. जिसके बाद मालिक ने कैंट थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. 5 मार्च को पिंटू का शव वरुणा पुल पेट्रोल पंप के समीप अर्धनिर्मित खंडाहरनुमा मकान में मिला था.
पुलिस पूछताछ में आरोपी सोनू आलम ने बताया कि 25 फरवरी की दोपहर बाद बिहार का पिंटू वरुणा पुल के पास सरकारी देशी शराब की दुकान पर मिला. पिंटू काफी नशे में था जिसे और शराब पीने की बात कहकर मैं उसे अपने साथ वरुणा पुल के नीचे सुनसान जगह खंडहर के पास लेकर चला गया. वहा पर सोनू ने पिंटू को शराब और गांजा पिलाया. जिसके बाद उसका मोबाइल व पैसा लूटने के लिए चेहरे पर पत्थर से मारकर उसकी हत्या कर दी.