भेलूपुर जोनल कार्यालय में महापौर ने सुनी समस्या, लापरवाही पर कर अधीक्षक को लगायी फटकार...

महापौर अशोक कुमार तिवारी ने सोमवार को भेलूपुर जोन कार्यालय पर जन चौपाल का आयोजन किया गया. जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागो से सम्बन्धित कुल 6 शिकायत प्राप्त हुयी.

भेलूपुर जोनल कार्यालय में महापौर ने सुनी समस्या, लापरवाही पर कर अधीक्षक को लगायी फटकार...

वाराणसी, भदैनी मिरर। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने सोमवार को भेलूपुर जोन कार्यालय पर जन चौपाल का आयोजन किया गया. जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागो से सम्बन्धित कुल 6 शिकायत प्राप्त हुयी, जिसमें 2 शिकायत गृहकर, 2 दाखिल खारिज, 1 शिकायत सामान्य विभाग, 1 राजस्व विभाग से सम्बन्धित है. जिसे निस्तारण किये जाने हेतु सम्बन्धित विभाग को प्रेषित कर दिया गया है. जन चौपाल में एक व्यक्ति के गृहकर सम्बन्धित शिकायत प्राप्त होने तथा उसे कई बार दौड़ाने की शिकायत प्राप्त होने पर महापौर ने कर अधीक्षक विनय सागर को कड़ी फटकार लगाते हुये तत्काल मौके पर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया.

महापौर ने चौपाल के बाद वसूली हेतु समस्त राजस्व निरीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की गयी जिसमें उनके द्वारा शासन के द्वारा दिये गये लक्ष्य के सापेक्ष वसूली नही किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि वित्तिय वर्ष की समाप्ति के पूर्व शासन द्वारा दिये गये लक्ष्य को प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. राजस्व निरीक्षक अमरजीत तिवारी को गृहकर वसूली में लापरवाही बरतने पर कार्यालय से संबद्ध करने हेतु निर्देशित किया गया. जन चौपाल में अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार, महाप्रबन्धक जलकल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ. एन0पी0 सिंह, अधिशासी अभियन्ता (जलकल विभाग), सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, सामान्य विभाग(सहायक अभियन्ता) उपस्थित रहें.