मणिकर्णिका घाट पर हुआ मनोज तिवारी की बहन का अंतिम संस्कार, मनोज तिवारी बोले- वह मेरी बहन नहीं मां थी...
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की बड़ी बहन का स्वर्गवास हो गया है. उनकी अंतिम यात्रा गुरुवार देर रात वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पहुंची.
वाराणसी,भदैनी मिरर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद मनोज तिवारी की बड़ी बहन मृदुला चौबे जिन्हें घर पर लोग प्यार से माया कहते थे का स्वर्गवास हो गया है. उनकी अंतिम यात्रा गुरुवार देर रात वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पहुंची. जहां पर परिजनों के अलावा बीजेपी से जुड़े लोग और मनोज तिवारी के प्रशंसक मौजूद रहे. बहन के अंतिम संस्कार में शामिल होने सांसद मनोज तिवारी भी दिल्ली से वाराणसी पहुंचे. मनोज तिवारी चार-भाई बहन है, जिनमे मृदुला चौबे तीसरे नंबर पर थी.
इस दौरान मनोज तिवारी काफी भावुक रहे. उन्होंने कहा की दीदी माया मेरी बहन ही नहीं थी बल्कि मां थी. उन्हे किसी प्रकार की गंभीर बीमारी नहीं थी, बस स्वास्थ्य कमजोर रहता था. बुधवार को उनके सीने में अचानक से दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने बताया कि अब वह इस दुनिया में नहीं रही.