धारदार हथियार से मारकर युवक की निर्मम हत्या: घटनास्थल पर पहुंचे SP, बोले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना...

चंदौली के कोतवाली क्षेत्र के एक खाली प्लॉट में युवक का रक्तरंजित शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो शरीर पर धारदार हथियार से काटे जाने के निशान मिले. जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

धारदार हथियार से मारकर युवक की निर्मम हत्या: घटनास्थल पर पहुंचे SP, बोले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना...
मृतक कौशर उर्फ डब्बल की फाइल फोटो।

पीडीडीयू नगर, भदैनी मिरर। कोतवाली क्षेत्र के शिवाला इलाके में के एक खाली प्लाट में क्षेत्र के शकूराबाद गांव निवासी 30 वर्षीय कौशर उर्फ डब्बल की धारदार हथियार से हत्या करने के बाद फेंका गया शव मिला। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वही घटनास्थल पर मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर कोतवाली सीओ अनिरुद्ध सिंह पहुंचे, जांच पड़ताल में हत्या की बात सामने आने पर घटनास्थल का निरीक्षण करने एसपी चंदौली अंकुर अग्रवाल भी क्राइम ब्रांच के साथ पहुंच गए. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

(घटना की सूचना पर रोते-बिलखते परिजन)

फोन आने पर घर से निकला था युवक

परिजनों के अनुसार, मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के शकूराबाद गांव निवासी कौशर उर्फ डब्बल के मोबाइल पर रात 11:00 बजे फोन आया। जिसके बाद वह जगकर घर से बाहर निकले फिर वापस नहीं लौटे, सुबह अज्ञात लोगों द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। कोतवाली क्षेत्र के शिवाला इलाके के खाली प्लॉट में रक्तरंजित शव मिला। जिसके बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं घटनास्थल पर परिजनों सहित काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। घटना के बाद परिवार में पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

(घटनास्थल पर पहुंचे एसपी चंदौली अंकुर अग्रवाल और सीओ मुंगलसराय अनिरुद्ध सिंह)

गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना

एसपी चंदौली अंकुर अग्रवाल ने बताया की परिवार वालों की तरफ से प्राप्त कुछ नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। जिले के सर्विलांस टीम, क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की टीम गठित कर रवाना कर दिया गया है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे। 

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

(घटनास्थल पर इकट्ठा ग्रामीणों की भीड़)