सांसद रोजगार मेला: 5098 अभ्यर्थियों को कंपनियों ने दिया ऑफर लेटर, आईटीआई करौंदी में 150 से अधिक कंपनियों ने लिया था हिस्सा...
सांसद रोजगार मेला काशी-2023 का आयोजन करौंदी आईटीआई ग्राउंड पर 9 एवं 12 दिसम्बर को किया गया है
भदैनी मिरर। सांसद रोजगार मेला काशी-2023 का आयोजन करौंदी आईटीआई ग्राउंड पर 9 एवं 12 दिसम्बर को किया गया है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से संसदीय क्षेत्र के नवयुवकों को निजी कम्पनियों में रोज़गार के अवसर प्रदान करने हेतु सरकार द्वारा सार्थक प्रयास किया गया है.
भारत दुनिया का सबसे युवा देश है, प्रधानमंत्री ने भी इस 15 अगस्त के सम्बोधन में कहा कि युवा शक्ति हमारी प्राथमिकता है. प्रदेश में मुख्यमंत्री मिशन रोज़गार चलाया जा रहा है. मंत्री ने आगे कहा कि बहनों को रोज़गार से जोड़ने के लिए मिशन शक्ति चलाया जा रहा है. हम तीन प्रकार से बरोजगारी दूर करने का प्रयास करते हैं. एक सरकारी सेवा में आकर, दूसरा स्वरोजगार के माध्यम से और तीसरा हम निजी क्षेत्र में जाकर बेरोजगारी की समस्या का समाधान करते हैं. हमारी सरकार ने तीनों मोर्चे पर रात दिन मेहनत करके एक सुखद परिणाम आपके सामने रखा है. पिछले 06 वर्षों में प्रदेश सरकार ने आठ लाख लोगों को निजी क्षेत्र में रोज़गार से जोड़ने का कार्य किया है. इसी प्रकार मुख्यमंत्री का संकल्प और प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करना है और युवा शक्ति को सशक्त बनाना है, इसका परिणाम है कि प्रदेश सरकार ने पिछले 6 वर्षों में 6 लाख से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरी से जोड़ा है. हमारा कोई भी नौजवान बेरोजगार न रहे उसके सामने रोज़ी-रोटी की समस्या न रहे हमारी सरकार इतना बड़ा प्लेटफार्म लेकर दो दिनों में दस हज़ार युवाओं को रोजगार जोड़ने के संकल्प के साथ आपके सामने उपस्थित हुई है.
मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि साढ़े तीन सौ से ज्यादा कम्पनियां यहां आयी हैं जो विभिन्न पदों पर भर्ती कर सेवायोजित करेंगी. इस अवसर पर जन प्रतिनिधियों के अलावा प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे.
आईटीआई करौंदी में वृहद स्तर पर आयोजित हो रहे 'सांसद रोजगार मेला काशी 2023' में शनिवार को 8525 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया. जिसमे से 5098 अभ्यर्थियों को विभिन्न कंपनियों द्वारा ऑफर लेटर दिया गया. शनिवार को रोजगार मेले में 150 से अधिक कंपनियों द्वारा प्रतिभाग करते हुए बेरोजगार युवक और युवतियों का चयन कर उनको ऑफर लेटर प्रदान किए गए. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में बेरोजगार युवक और युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के दृष्टिगत 9 व 12 दिसंबर तक सांसद रोजगार मेला काशी 2023 का आयोजन किया गया है. जिसमें विभिन्न नेशनल एवं इंटरनेशनल कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है. जो बड़ी संख्या में स्थानीय बेरोजगार युवक और युवतियों का चयन कर उन्हें रोजगार देंगी.