काशी जोन में है 18 इनामी बदमाश, डीसीपी ने डोजियर तैयार कर कार्रवाई के दिए निर्देश...

अपराध पर अंकुश लगाने के लिए डीसीपी काशी जोन ने शनिवार को पुलिस लाईन सभागार में अपराध समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान डीसीपी ने कहा की काशी जोन में 18 ईनामी अपराधी है.

काशी जोन में है 18 इनामी बदमाश, डीसीपी ने डोजियर तैयार कर कार्रवाई के दिए निर्देश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए डीसीपी काशी जोन ने शनिवार को पुलिस लाईन सभागार में अपराध समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान डीसीपी ने कहा की काशी जोन में 18 ईनामी अपराधी है. इनका डोजियर बनाकर सभी की गिरफ्तारी कराई जाए. इतना ही नहीं अपराधों द्वारा अर्जित संपत्ति की जानकारी कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए. इस दौरान एडीसीपी काशी जोन चंद्रकांत मीणा मौजूद रहे.

डीसीपी ने जोन के थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है की अपने-अपने क्षेत्र के सभी जमानत बाहर आए अपराधियों का चिन्हीकरण कर उनके ऊपर कड़ी दृष्टि रखी जाए. उन्होंने कहा माफियाओं व माफियाओं के सहयोगियों की सूची प्रत्येक थाना प्रभारी निर्मित करेंगे व इनके विरुद्ध
प्रभावी कार्यवाही करेंगे. इस दौरान डीसीपी ने कहा की शादी-विवाह के मौसम में अधिकांश लोग मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने को फ्लैट या मकान बंद करके जाते है, ऐसे में चोरी की घटना को नकारा नहीं जा सकता, इसलिए पुलिस प्रभावी रात्रि गश्त करे. इस दौरान ट्रैफिक की भी समस्याएं उत्पन्न हो रही है, जिसके लिए कार्ययोजना बनाएं. थाना प्रभारी भूमि विवाद के मामलों में भूमि रजिस्टर को अपडेट करा लें और पर्याप्त निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए पाबंद कराना सुनिश्चित करें.

गैंग पंजीकरण की कार्रवाई करें

डीसीपी ने कहा की चेन स्नैचरों की पांच वर्षीय सूची तैयार कर इनके विरुद्ध गुण्डा, गैंगेस्टर की कार्यवाही या हिस्ट्रीशीट खोलने की व गैंग पंजीककरण की कार्यवाही करें. गोकशी व गो तस्कर की सूची बनाकर कार्यवाही हो. 
सफेद पोश अपराधियों, आर्थिक अपराधियों, धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही के निर्देश दिये गये एवं अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही कर जिला बदर की कार्यवाही कराने हेतु भी निर्देशित किया गया.
इस दौरान ममता रानी चौधरी एडीसीपी महिला एवं अपराध, एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह, एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पाण्डेय, एसीपी कोतवाली अमित कुमार पाण्डेय, एसीपी चेतगंज राजकुमार सिंह सभी थानेदार, जीआरपी प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे.