काशीवासियों को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मिलेगी अलग द्वार से एंट्री, किया जा रहा खास इंतजाम...
22 जुलाई से सावन माह की शुरुआत हो रही, ऐसे में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी संख्या में दर्शनार्थी श्री काशी विश्वनाथ में मंदिर में बाबा के दर्शन व जलाभिषेक को आते है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। 22 जुलाई से सावन माह की शुरुआत हो रही, ऐसे में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी संख्या में दर्शनार्थी श्री काशी विश्वनाथ में मंदिर में बाबा के दर्शन व जलाभिषेक को आते है. इसे दखते हुए मंदिर प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरु कर दी गई है. इसी क्रम में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि पुरानी व्यवस्थाओं के दृष्टिगत ही इस बार भी प्रबंधन वैसा ही किया जा रहा है. कोशिश की जाएगी की ज्यादा से ज्यादा से श्रद्धालुओं को कॅारिडोर के अंदर ही लाइन लगाकर दर्शन की कराया जा सके.
उन्होंने आगे कहा कि, काशी विश्वनाथ धाम में मार्च में बोर्ड की ओर से काशीवासियों के लिए अलग द्वार के प्रस्ताव का निर्णय लिया गया था, जिससे कि काशीवासियों को लंबे समय तक लाइन में ना लगना पड़े और वह आसानी से जल्दी दर्शन कर सके. इसकी व्यवस्था लगभग पूरी कर ली गई है और इसका ट्रायल हम आज नियमित दर्शनार्थियों के साथ शुरू कर रहे है और बहुत जल्दी सूचना देकर सभी काशीवासियों के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.
उन्होंने बताया गेट नंबर 4 के बगल में जो नन्दू फरिया लेन हैं वहां से काशीवासियों को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा, वह काशी का कोई पहचान पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड जिसमें काशी का पता हो उसे दिखाकर दर्शन को जा सकते है.