नूंह में हुई हिंसा के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन, की यह बड़ी मांग...
हरियाणा के नूंह में हुई घटना को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता बुधवार सुबह 11 बजे जिला मुख्यालय पहुंचे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। हरियाणा के नूंह में हुई घटना को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता बुधवार सुबह 11 बजे जिला मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध जताया. कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा. दर्जनों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है . हरियाणा नूंह में हुई घटना को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है.
अर्जुन कुमार मौर्य ने बताया की अपने ही देश में अपनी ही धार्मिक भावनाओं को जिहादी मानसिकता के लोगों द्वारा अपमानित किया जा रहा है. देश में आज अलग-अलग प्रांतों में हिंदुओं की हत्या हो रही है. अपने ही देश में हिंदू महिला-बेटी सुरक्षित नहीं है, उनके साथ लव जिहाद, रेप, हत्या जैसी घटनाएं हो रही है. हरियाणा के नूंह, मेवात, सोहना, गुरुग्राम अनेक स्थानों पर आज संवेदनशीलता बनी हुई है. नूंह में यात्रा करने वाले हिंदुओं पर हमले हुए उनके वाहनों को जलाया गया हिंदुओं की संपत्तियों को लूटा गया. पुलिस बल पर हमले किए गए, उनके वाहन जलाए गए.
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल मांग करता है कि तुरंत देश में समान कानून संहिता व जनसंख्या कानून लागू किया जाए. देश में गौरक्षा प्रतिबंध कानून केंद्रीय कानून लागू हो, महिला सुरक्षा हेतु लव जिहाद एक्ट तैयार कर लागू किया जाए. मणिपुर के दंगों में हिंदू समाज को अविलंब उनके मकान दिए जाएं साथ ही मृतक के परिवारों को 1 करोड़ रुपए वह घायल को ₹50 लाख क्षतिपूर्ति दी जाए तथा संपत्ति का मुआवजा भी दिया जाए तथा मृतकों के परिवारों को सरकारी नौकरी दी जाए.