धरनारत B.Voc. के छात्रों को BHU प्रशासन ने थमाई नोटिस, शाम तक धरने से हटने की दी चेतावनी...

बीएचयू मेन कैंपस में बी. वॉक का कोर्स बंद होने के बाद धरनारत छात्रों को बीएचयू प्रशासन ने नोटिस थमा दी है. शाम तक धरने से हटने की हिदायत दी है.

धरनारत B.Voc. के छात्रों को BHU प्रशासन ने थमाई नोटिस, शाम तक धरने से हटने की दी चेतावनी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के मुख्य कैंपस में B.Voc. कोर्स के बंद करने के नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से छात्रों का आंदोलन कुलपति आवास के बाहर चल रहा है. आंदोलित छात्रों डरवाने का सिलसिला भी अब विश्वविद्यालय ने शुरु कर दिया है. विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह ने बुधवार सुबह 8 बजे नोटिस देते हुए शाम तक धरने से हटने की हिदायत दे दी है, अन्यथा की स्थिति में विश्वविद्यालय द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है.

बता दें, धरनारत B.Voc. के छात्र विश्वविद्यालय के कुलपति का बुद्धि-शुद्धि यज्ञ के अलावा विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार को बंद कर अपना विरोध दर्ज करवा चुके है. छात्रों का कहना है की जब बिना किसी स्पष्ट कारण के ही कोर्स अचानक बीच में बंद करना था तो शुरु ही क्यों किया गया? छात्रों का कहना है की फीस वापसी करके विश्वविद्यालय जिम्मेदारी से मुंह कैसे मोड़ सकता है, जो बच्चे मेहनत से तैयारी कर एडमिशन ले चुके है उनके बैच की पढ़ाई विश्वविद्यालय कैंपस में ही पूरी कराई जाए.