चेक क्लियर कराने के नाम पर एक व्यक्ति के से ₹26 लाख से अधिक की धोखाधड़ी, FIR दर्ज...

रविंद्रपुरी कॉलोनी लंका निवासी ओम प्रकाश नारायण त्रिपाठी के सोनारपुरा स्थित बैंक खाते से फ्रॉड कर पैसे निकालने के मामले में भेलूपुर पुलिस ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच भी शुरु कर दी है

चेक क्लियर कराने के नाम पर एक व्यक्ति के से ₹26 लाख से अधिक की धोखाधड़ी, FIR दर्ज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। रविंद्रपुरी कॉलोनी लंका निवासी ओम प्रकाश नारायण त्रिपाठी के सोनारपुरा स्थित बैंक खाते से फ्रॉड कर पैसे निकालने के मामले में भेलूपुर पुलिस ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच भी शुरु कर दी है. उधर पीड़ित ने पुलिस को बैंक स्टेटमेंट भी सौंप दिया है.

पीड़ित ओम प्रकाश नारायण त्रिपाठी ने बताया की बैंक आफ इण्डिया सोनारपुरा शाखा में उनका खाता है. पिछले 24 जनवरी को उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को बैंक आफ इण्डिया का प्रतिनिधि बताया और  आपके द्वारा बैंक में लगाए गए चेक को क्लियर न होने की बात कही. पीड़ित ने बताया की फोन करने वाले व्यक्ति ने  चेक की जानकारी कन्फर्म कराई. जिसके बाद पीड़ित के खाते से 24 जनवरी से 27 जनवरी तक ₹ 26 लाख 37 हजार 247 रुपए की धनराशि फ्राड करके निकाल ली गई. 

प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रामाकांत दूबे ने बताया की पीड़ित की तहरीर पर आईपीसी की धारा 420 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66D में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.