5 दिनों में 14 से 15 वर्ष के बच्चों को भी लगेगा टीका, आज से टीकाकरण में तेजी...

In 5 days, children of 14 to 15 years will also get vaccinated,Rapid vaccination from today. शासन के आदेश के बाद जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा में संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए है।

5 दिनों में 14 से 15 वर्ष के बच्चों को भी लगेगा टीका, आज से टीकाकरण में तेजी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। शासन द्वारा मिले निर्देश के बाद अब जनपद में आयु 14 से 15 के बीच के बच्चों का भी कोविड़ टीकाकरण होगा। अब तक जनपद में आयु 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा था। 

बता दें, शासन ने किशोरों का टीकाकरण 24 से 28 जनवरी के बीच पूरा कर लेने का लक्ष्य दिया है। इसमें जनवरी से दिसंबर 2007 तक जन्मे सभी बच्चे शामिल किए जाएंगे। शासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि इन बच्चों की उम्र 14 से 15 वर्ष के बीच हो रही हो तब भी इन्हें टीका लगाया जाएगा। 

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि समस्त पीएचसी-सीएचसी के अधीक्षक-प्रभारी व सभी बोर्ड के विद्यालयों के प्रबंधकों-प्रधानाचार्यों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं।निगरानी की जिम्मेदारी बीएसए, एबीएसए, एसडीएम, बीडीओ, नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दी गई है। इस तरह के बच्चों के चिह्नांकन में रेड क्रास, सिविल डिफेंस, जोनल अधिकारी, सामाजिक संस्थाएं व ग्रामीण क्षेत्र के अधिकारी सहयोग करेंगे।

रोटरी क्लब वाराणसी गंगा की ओर से जेल रोड स्थित वरुणा गार्डेन में रविवार को टीकाकरण कैंप लगाया गया। इसमें 15 से 18 वर्ष के बच्चों को पहला और कुछ लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई। वहीं इस बाबत आगे भी टीकाकरण को लेकर जिले के विभिन्‍न टीकाकरण केंद्रों पर वैक्‍सीनेशन का क्रम लगातार जारी है। फ‍िलहाल जिले में टीकाकरण सौ फीसद से अधिक पार कर चुका है।