डाकघरों में तैयार किया गया खास सेल्फी प्वाइंट, 25 रुपया में मिलेगा राष्ट्रीय ध्वज: पोस्टमास्टर जनरल
घर घर तिरंगा को लेकर डाकघर तैयारी में जुट गया है. डाकघरों में 25 रुपए में राष्ट्रीय ध्वज मिलेगा इसके साथ ही जनता को जागरूक और प्रेरित करने के लिए खास तरह का सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। आजादी के 75वें वर्षगांठ पर पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है. रविवार को मन की बात में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा पर जोर दिया है. पीएम ने अब से 15 अगस्त तक युवाओं को अपने सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर तिरंगा की डीपी लगाने की अपील की है. इस तैयारी में डाकघर जुट गया है. डाक विभाग ने पोस्टर जारी कर लोगों से भारत के इस सबसे बड़े त्योहार में शामिल होने की अपील की है.
'हर घर तिरंगा' अभियान में डाक विभाग द्वारा हर घर तिरंगा पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगी. वाराणसी जोन के पोस्टमास्टर जनरल (PMG) कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि एक अगस्त से सभी प्रधान डाकघरों से तिरंगे झंडे की बिक्री की जाएगी. इसे मात्र 25 रुपए में खरीदा जा सकेगा. शीघ्र ही अन्य डाकघरों में भी बिक्री के लिए तिरंगा उपलब्ध कराया जाएगा. पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत प्रत्येक प्रधान डाकघर में एक सेल्फी पॉइंट बनाया जाएगा. राष्ट्र ध्वज एवं स्वतंत्रता संग्राम पर जारी डाक टिकटों और विशेष आवरणों के फिलेटली फ्रेम के साथ इस सेल्फी पॉइंट को बनाया जाएगा. लोगों को सेल्फी लेने के बाद #indiapost4Tiranga और #HarGharTiranga हैशटैग के साथ इंडिया पोस्ट और अमृत महोत्सव हैंडल को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.