लेखपाल भर्ती परीक्षा से वाराणसी में UP-STF ने पकड़े 4 मुन्ना भाई, पूछताछ में सरगना को लेकर उगले राज...

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने पूरे प्रदेश में चल रही लेखपाल भर्ती परीक्षा में छापेमारी कर सरगना सहित कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. वाराणसी यूनिट ने तीन सेंटरों पर छापेमारी कर चार मुन्ना भाई पकड़े है.

लेखपाल भर्ती परीक्षा से वाराणसी में  UP-STF ने पकड़े 4 मुन्ना भाई, पूछताछ में सरगना को लेकर उगले राज...
UPSTF की गिरफ्त में ऊपर से पुष्पेंद्र सिंह, दिलीप गुप्ता, नीचे की पंक्ति में कृष्णा यादव और राजनारायण यादव (बाएं से दाएं)

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के स्पेशल टास्क फोर्स (UP-STF) के वाराणसी यूनिट को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित लेखपाल भर्ती परीक्षा में यूपी एसटीएफ ने 4 मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर उनके पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की है.  पूछताछ के आधार पर प्रदेश के अन्य जिलों में छापेमारी कर एसटीएफ की टीम मास्टरमाइंड सहित अन्य सॉल्वरों की तलाश कर रही है.उत्तर प्रदेश के स्पेशल टास्क फोर्स (UP-STF) ने प्रदेश भर ताबड़तोड़ छापेमारी कर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित लेखपाल भर्ती परीक्षा के सरगना सहित कुल 21 सॉल्वरों को गिरफ्तार किया है. यूपी एसटीएफ की वाराणसी यूनिट की गिरफ्त में कुल 3 आरोपी आए है. उनके पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और ईयर बड़ बरामद किया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है की इस गैंग का सरगना नकल व शिक्षा माफिया डॉ. केएल पटेल का करीबी है. 

10-10 लाख में हुई थी डील

वाराणसी से गिरफ्तार पुष्पेंद्र सिंह और कानपुर से गिरफ्तार जय सिंह पटेल से पूछताछ में सामने आया है की प्रत्येक कैंडिडेट्स से 10-10 लाख रुपए में डीलिंग हुई थी. लेखपाल भर्ती परीक्षा में धांधली का प्रयास करने वाले गिरोह का सरगना विजय कांत पटेल है. वह प्रयागराज के बहरिया थाना के अतनपुर का रहने वाला है. वह शिक्षा माफिया डॉ. केएल पटेल के मुबारकपुर के आईटीआई कॉलेज में पहले टीचर रहा है. वहीं से वह सॉल्वर गिरोह के संपर्क में आया और फिर इस गंदे धंधे में शामिल हो गया था. परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट और सॉल्वर को उसने ब्लूटूथ ईयरबड और डिवाइस दी थी. उनसे कहा था कि परीक्षा केंद्र में ब्लूटूथ ईयर बड और डिवाइस ऑन करके इस तरह से ले जाना है कि किसी की पकड़ में ना आए. परीक्षा शुरू होते ही जैसे ही पेपर ऑउट होगा सभी को एक-एक सवाल का जवाब बताया जाएगा.

7 कैंडिडेट्स से पैसे लेने की हुई पुष्टि

गैंग के सरगना विजय कांत पटेल ने यूपी एसटीएफ को बताया की 7 कैंडिडेट्स से 10-10 लाख रुपए उसने लिए है. पूछताछ के आधार पर अन्य सॉल्वर और मास्टरमाइंड की तलाश की जा रही है. वाराणसी से यूपी एसटीएफ ने आरपी रस्तोगी इंटर कॉलेज कोतवालपुरा, बांसफाटक से कैंडिडेट प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना के लक्ष्मीपुर के दिलीप गुप्ता, आर्य महिला पीजी कॉलेज, चेतगंज से कैंडिडेट बलिया जिले के बांसडीह थाना के जय नगर का कृष्णा यादव और सॉल्वर रसड़ा थाना के कमसीपुर का राज नारायण यादव, उदय प्रताप कॉलेज, भोजूबीर से कैंडिडेट मिर्जापुर जिले के चुनार थाना के रामगढ़ का पुष्पेंद्र सिंह शामिल है.