NCCI कोचिंग ने छात्रों के लिए शुरु की लाइब्रेरी की सुविधा, बोले डायरेक्टर इंप्रूवमेंट होगा स्टूडेंट्स का रैंक...

एजुकेशन हव के रुप में प्रसिद्ध दुर्गाकुंड कबीरनगर स्थित NCCI कोचिंग ने अपने छात्रों के लिए लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध करवा दी है.

NCCI कोचिंग ने छात्रों के लिए शुरु की लाइब्रेरी की सुविधा, बोले डायरेक्टर इंप्रूवमेंट होगा स्टूडेंट्स का रैंक...

वाराणसी,भदैनी मिरर। दुर्गाकुंड कबीर नगर रोड़ स्थित आईआईटी और नीट की तैयारी करवाने वाली कोचिंग संस्था NCCI ने अपने छात्रों के लिए लाइब्रेरी की सुविधा शुरु कर दी है. इससे छात्रों को क्लास के बाद पढ़ने का बेहतर माहौल मिलेगा. क्लास के बाद लाइब्रेरी में बैठक छात्र पाठक्रम पर डिस्कस भी कर सकते है और अपने डाउट को तत्काल दूर भी कर सकते है.

एनसीसीआई के डायरेक्टर एसके यादव ने बताया की कोचिंग ने लक्ष्य नाम से लाइब्रेरी खोली है. कोचिंग में आईआईटी, नीट के अलावा 11 व 12 के फाउंडेशन के छात्रों के लिए लाइब्रेरी हमेशा खुली रहेगी. लाइब्रेरी का मुख्य उद्देश्य है की छात्र ज्यादा से ज्यादा समय शैक्षणिक माहौल में रहे ताकि तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के रैंक में इंप्रूवमेंट हो.