लिबर्टी शोरूम में आग लगने से 25 लाख का माल जलकर राख, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया काबू...
लंका- रवींद्रपुरी मार्ग पर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बगल में लिबर्टी की शोरूम के नीचे बने गोदाम में रविवार की देर शर्ट सर्किट होने से आग लग गई.
वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका- रवींद्रपुरी मार्ग पर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बगल में लिबर्टी की शोरूम के नीचे बने गोदाम में रविवार की देर शर्ट सर्किट होने से आग लग गई. गोदाम से धुएं ऊपर दुकान में पहुंचने के बाद दुकान में मौजूद कर्मचारियों को जानकारी हुई. उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस और फायर ब्रिगेड की पहुंचने के पहले आग काफी तेजी से फैल चुका था. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने दुकान के नीचे बेसमेंट में बने गोदाम में घुसने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा.
बिल्डिंग में कहीं से घुसने का जगह नहीं होने से चैनल को काटकर फायर कर्मी भीतर घुसे. जिसके कारण आग बुझाने में थोड़ी समय लग गई. दुकान और उस बिल्डिंग में आग बुझाने के लिए कोई यंत्र ही नहीं था. काफी मशक्कत कर फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया. संजोग अच्छा रहा की इस बिल्डिंग में स्थित प्रकाश मेगा मार्ट नामक दुकान का भी गोदाम नीचे ही है लेकिन आग वहां तक नहीं पहुंच पाई थी. लिबर्टी शोरूम के मैनेजर पंकज यादव ने बताया कि दुकान और गोदाम में मिलाकर. 50 लाख रुपए का माल भरा था. इसमें गोदाम के भीतर रखे करीब 25 लाख का माल पूरी तरह से जल गया. आग लगने के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया था. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलने परभवन के स्वामी लंका इलाके में ही रहने वाले राजकुमार जायसवाल मौके पर पहुंचे थे. मौके पर पहुंचे फायर इंस्पेक्टर ने बताया कि दुकान के भीतर फायर सिस्टम और अग्नि लगने के दौरान कोई अलग से रास्ता नहीं बनाया गया है. जिससे कि आपातकाल में लोग निकल सके. इसके लिए कार्रवाई करने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा .