वाराणसी: गिरिराज सिंह ने वक्फ बोर्ड और राहुल गांधी पर की तीखी प्रतिक्रिया, कह दी ये बड़ी बात
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वाराणसी में दिए एक बयान में कांग्रेस और वक्फ बोर्ड पर तीखा हमला बोला
वाराणसी। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वाराणसी में दिए एक बयान में कांग्रेस और वक्फ बोर्ड पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश में गृह युद्ध छेड़ने की साजिश रच रहे हैं। गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि वक्फ बोर्ड का इस्तेमाल कांग्रेस एक नए "टूलकिट" के रूप में कर रही है, जिससे देश में अस्थिरता फैलाई जा सके। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड एक "जमीन कब्जा करने वाला माफिया" है और कांग्रेस इसी के माध्यम से देश में सांप्रदायिक विभाजन को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है।
बांग्लादेश का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर आरोप
गिरिराज सिंह ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि जब वहां हिंदू समुदाय पर हमले हुए, तब भारत में कांग्रेस नेताओं ने धमकी भरे बयान दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं की मंशा देश में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की है।
अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर भी निशाना
गिरिराज सिंह ने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और उनके परिवार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का डीएनए वही है, जो उनके पिता का था, जिन्होंने राम भक्तों पर गोली चलवाई थी।
फिलिस्तीन, म्यांमार और योगी का जिक्र
उपचुनाव के संदर्भ में गिरिराज सिंह ने फिलिस्तीन मुद्दे का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, म्यांमार और फिलिस्तीन जैसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर ध्यान देती है, लेकिन देश के हितों की परवाह नहीं करती। योगी आदित्यनाथ के "बंटोगे तो कटोगे" नारे का समर्थन करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि यह संदेश उन सभी के लिए है जो देश में अलगाववाद को बढ़ावा देना चाहते हैं।
गिरिराज सिंह का यह बयान राजनीतिक हलकों में गर्म चर्चा का विषय बना हुआ है। कांग्रेस ने इसे भड़काऊ करार दिया है और इसे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बताया है।