वाराणसी: युवती ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान, चल रही थी लंबे समय से बीमार

वाराणसी के मिर्जामुराद में रविवार दोपहर एक युवती फांसी का फंदा बनाकर झूल गई. परिजन लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बिना सूचना दिए ही स्वजन अंतिम संस्कार को लेकर निकले की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

वाराणसी: युवती ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान, चल रही थी लंबे समय से बीमार

वाराणसी, भदैनी मिरर। गौर (मतकरिया) गांव में रविवार को सोनी बिंद (20) फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. घटना के बाद स्वजन बिना सूचना के ही शव को दाह संस्कार करने ले जा रहे थे कि जानकारी होने पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में ले ली. एसीपी (राजातालाब) अजय श्रीवास्तव, थानाप्रभारी अजयराज वर्मा व फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल की.

मिर्जामुराद के गौर निवासी सब्जी मंडी में काम करने वाले सियाराम बिंद की अविवाहित पुत्री सोनी एक वर्ष पूर्व लकवाग्रस्त हो गयी थी. चेहरा समेत एक हाथ व एक पैर कम काम कर रहे थे जिसकी दवा चल रही थी. 

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर स्वजन खेत में काम करने गए थे, इसी बीच युवती छत में लगी लोहे की कुंडी में रस्सी के सहारे गले में फांसी का फंदा लगाकर लटक गई. खेत से मां चंद्रावती जब घर वापस पहुंची तो बेटी के लटकते शव को देखकर शोर मचाने के साथ ही अचेत हो गयी. ग्रामीण आनन-फानन में रस्सी काट शव को नीचे उतार अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

शव को अंतिम संस्कार हेतु स्वजन दोपहर में घर से निकले थे कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतका के भाई दीपक की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया. इस बाबत थाना प्रभारी अजयराज वर्मा का कहना रहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा.