आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में आयोजित हुआ निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर, छात्राओं को स्वावलंबी बनाने का है उद्देश्य...

डोमरी, रामनगर स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं व्यवसाय से संबंधित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के बारे में जानकारी दी गई। 

आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में आयोजित हुआ निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर, छात्राओं को स्वावलंबी बनाने का है उद्देश्य...

वाराणसी, भदैनी मिरर।  डोमरी, रामनगर स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं व्यवसाय से संबंधित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के बारे में जानकारी दी गई। 

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के एरिया कोऑर्डिनेटर व ट्रेनर चंदन वर्मा तथा राहुल सिंह, शिवम साहनी ने छात्राओं तथा बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल के बच्चों को बताया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा रोजगारपरक शिक्षा निःशुल्क प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि सॉफ्ट स्किल, ब्यूटीशियन, सेल्फ टेलस सीलाई मशीन तथा कंप्यूटर कोर्स के द्वारा रोजगार संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

इस दौरान बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल के निदेशक मुकुल पांडेय ने उपस्थित छात्राओं एवं विद्यालय के बच्चों से कहा कि आज के समय में ऐसे कोर्स में प्रवेश लेना बहुत ही लाभदायक है। इस प्रकार के कोर्स के द्वारा कोई भी बेरोजगार नहीं रहेगा तथा सभी को रोजगार उपलब्ध होगा।

कार्यक्रम के अंत मे धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय शंकर मिश्र ने किया। कार्यक्रम में बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी, डॉ. अरुण कुमार दुबे, डॉ. रजनी श्रीवास्तव, डॉ. रचिता सिंह, श्रीमती प्रतिभा गुप्ता, डॉ. अभिजीत, सुरभि पांडेय, डॉ. अमित रंजन, दिव्या सिंह, सोनिया त्रिपाठी,अनीता पांडेय आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।