निकाय चुनाव को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च, अफवाहों पर ध्यान न देने की हिदायत...

नगर निकाय चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए सड़कों पर अब प्रशासन का कदमताल शुरु हो गया है. सोमवार दोपहर दो बजे एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय और एसीपी प्रशिक्षणाधीन किरण यादव के नेतृत्व में दाल मंडी, नई सड़क, बेनिया तक फ्लैग मार्च निकाला गया.

निकाय चुनाव को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च, अफवाहों पर ध्यान न देने की हिदायत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर निकाय चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए सड़कों पर अब प्रशासन का कदमताल शुरु हो गया है. सोमवार दोपहर दो बजे एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय और एसीपी प्रशिक्षणाधीन किरण यादव के नेतृत्व में दाल मंडी, नई सड़क, बेनिया तक फ्लैग मार्च निकाला गया. फिर वापस चौक से बांसफाटक, गोदौलिया, मदनपुरा, सोनारपुरा, रेवड़ी तालाब इलाको में फ्लैग मॉर्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई.

प्रशासन ने लाउड हेलर के माध्यम से जिलाधिकारी के निर्देश से लोगों को अवगत करवाया की, निकाय चुनाव के तिथि के दिन 4 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. वही जिला प्रशासन ने बताया की मंगलवार शाम प्रथम चरण के चुनाव प्रचार भी थम जाएगा. ऐसे में कोई किसी अफवाह के चक्कर में न पड़े और न ही चुनाव को प्रभावित करने के बारे में सोचे. पुलिस स्थलीय निगरानी तो कर ही रही है सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है.