क्रिकेट कोच पर फायर झोंकने वालों के खिलाफ हुई FIR दर्ज, पुलिस टीमें हमलावरों के शिनाख्त में जुटी...
घायल रामलाल यादव के पुत्र रोहित यादव की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। कोतवाली के डीएवी कॉलेज ग्राउंड के समीप पहुंचते हुए अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारे जाने से घायल क्रिकेट कोच रामलाल यादव निवासी कबीरचौरा की हालत खतरे से बाहर है. घटना के बाद घायल रामलाल यादव के पुत्र रोहित यादव की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
डीसीपी काशी जोन आर. एस. गौतम ने बताया की हत्या के पीछे के कारणों की तलाश की जा रही है. पुलिस की टीमें गठित कर दी गई है और हमलावरों के पहचान की कोशिश की जा रही है. डीसीपी ने बताया की घटना के पूछे पुरानी रंजिश है या अन्य कोई कारण उसकी गहनता से विवेचना की जा रही है और जल्द से जल्द इस प्रकरण का अनावरण कर दिया जाएगा.
बता दें, सोमवार सुबह करीब पांच बजे क्रिकेट कोच राम लाल यादव रोज की तरह डीएवी ग्राउंड पहुंचे ही थे कि पीछे से आए हमलावरों ने उन पर फायर झोंक दिया. गोली उनके पीठ पर लगी. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें मलदहिया स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया जहां ऑपरेशन करके गोली शरीर से बाहर निकाल दी गई है. चिकित्सकों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.