BHU अस्पताल में प्रेग्नेंट महिला के मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप...
बीएचयू अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत पर परिजनों ने सोमवार को जमकर हंगामा कर दिया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। बीएचयू अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत पर परिजनों ने सोमवार को जमकर हंगामा कर दिया. लंका थाना अंतर्गत कृष्णपुरी कॉलोनी, करौदी निवासी विकास मिश्रा ने बताया कि उनकी पत्नी ज्योति मिश्रा जो की गर्भवती थी उनका इलाज डॉक्टर सुधि जैन के देखरेख में अगस्त 2022 से चल रहा था. आरोप लगाया की डॉ सुधि जैन ने भी एक बार नही बताया इस दौरान एक बार भी नही बताया गया कि मेरी पत्नी को कोई परेशानी है. विकास ने बताया कि जब ज्योति का जब अल्ट्रासाउंड कराया गया तो डिलीवरी की पहली तारीख 15 अप्रैल दी गई. लेकिन उस तारीख को मेरी पत्नी को दर्द नही हुआ तो फिर से अल्ट्रासाउंड कराया गया जिसके बाद 27 अप्रैल की तारीख दी गई.
डॉक्टर द्वारा दी गई तारीख पर दोबारा लेकर जब विकास अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचे तो डिलिवरी का पेन नही हुआ तो शनिवार 29 अप्रैल की शाम को मरीज को भर्ती कराया गया. इस दौरान मेरी पत्नी को पेन के लिए इंजेक्शन और दवाइयों का ओवर डोज दिया गया. तब भी पेन न होने पर रविवार 30 अप्रैल की शाम को बोला गया कि मरीज का ऑपरेशन करना पड़ेगा.
उन्होंने आरोप लगाया कि ऑपरेशन में कोई भी सीनियर डॉक्टर मौजूद नहीं था. जूनियर डॉक्टर्स के द्वारा पूरा ऑपरेशन फोन पर पूछकर किया गया. बच्चा पैदा होने के बाद महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई, काफी देर बाद पता चला कि, ज्योति मिश्रा होश में आई ही नहीं. सीनियर डॉक्टर ने पूरे इलाज के दौरान किसी प्रकार से जूनियर डॉक्टर या मरीज के संबंधियों से संपर्क नहीं किया. विकास ने बताया कि मामले के संदर्भ में लंका थाने में तहरीर दे दी गई है. उन्होंने मांग किया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. परिजनों ने इसकी ईएफआईआर से शिकायत भी की है.