मतदान को लेकर किया गया जागरूक, बोले- बेखौफ और निर्भीक होकर करें मत का प्रयोग...

सामाजिक संस्था सुबह- ए-बनारस क्लब के बैनर तले भैरवनाथ स्थित श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज के परिसर में कॉलेज के छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. 

मतदान को लेकर किया गया जागरूक, बोले- बेखौफ और निर्भीक होकर करें मत का प्रयोग...

वाराणसी, भदैनी मिरर। आगामी 4 मई को वाराणसी में होने वाले नगर निकाय के चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था सुबह- ए-बनारस क्लब के बैनर तले सोमवार सुबह 8 बजे भैरवनाथ स्थित श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज के परिसर में कॉलेज के छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. 

इस अवसर पर सभी छात्राएं जागो मतदाता जागो मतदान के लिए जागो, पहले मतदान फिर जलपान, बेखौफ और निर्भीक होकर मतदान करें के नारों के साथ लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया. इस दौरान संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, कालेज की प्रधानाचार्या डा. मुक्ता पांडेय ने कहा कि हर 5 साल बाद ऐसा वक्त आता है जब आप अपने मताधिकार से नगर निकाय चुनाव के लिए अपने मेयर और सभासद को चुनते हैं. अपने शहर के विकास के लिए कुशल नेतृत्व का चुनने का मौका आपको मिलता है. आप अपने मतों को जाया ना करते हुए कुशल नेतृत्व के पक्ष में मतदान करके अपने शहर का चौमुखी विकास के लिए अपने जनप्रतिनिधि को चुनिए जो निर्बाध रूप से कुशल नेतृत्व की क्षमता और साफ-सुथरे छवि का व्यक्तित्व रखता हो. बिना किसी प्रलोभन और दबाव के आप अपने मतों का इस्तेमाल करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें.