इस कारण डोमराजा परिवार ने रोका घंटे भर शवदाह, पुलिस को दिया 24 घंटे का मौका...

महाश्मशान मणिकार्णिका घाट  के रास्ते पर अतिक्रमण किए जाने से आक्रोशित डोमराज परिवार ने सोमवार की सुबह शवदाह रोक दिया। जिससे शवदाह करने आए लोगों में हड़कंप मच गया।

इस कारण डोमराजा परिवार ने रोका घंटे भर शवदाह, पुलिस को दिया 24 घंटे का मौका...

वाराणसी, भदैनी मिरर। महाश्मशान मणिकार्णिका घाट  के रास्ते पर अतिक्रमण किए जाने से आक्रोशित डोमराज परिवार ने सोमवार की सुबह शवदाह रोक दिया। जिससे शवदाह करने आए लोगों में हड़कंप मच गया। शवदाह रोके जाने के कारण दूर दराज से शवदाह करने आए लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

डोम राजा परिवार के बहादुर चौधरी ने बताया कि एक दबंग ने आज हद कर दी। रास्ते में लकड़ी गिरा कर मार्ग अवरुद्घ कर दिया। इसके चलते 3 घंटे तक महाश्मशान आने का रास्ते में जाम लगा रहा। इससे दाह संस्कार प्रभावित हुआ। उनका कहना है कि अक्सर इस तरह से अतिक्रमण कर घाट पर दाह संस्कार प्रभावित किया जाता है। इसके विरोध में डोम राजा परिवार ने आज शवदाह रोक दिया। बहादुर चौधरी ने बताया कि जब तक कलेक्टर मौके पर आ कर समस्या का समाधान नहीं करते दाह संस्कार नहीं कराएंगे। 

वहीं डोम राजा परिवार के लोगों का आरोप है कि कुछ दबंग समाज के लोगों से दुर्व्यवहार और मारपीट भी करते हैं। इस बीच डोम राजा परिवार के भानू चौधरी का कहना है कि मणिकर्णिका घाट पर दबंगों की मनमानी बढ गई है। शवदाह के स्थान पर जबरन लकड़ी का ढेर लगा दिया जा रहा है। इससे शवदाह में दिक्कत आ रही है। कहा कि रोकने पर वो गालीगलौज पर उतारू हो जाते हैं। सोमवार को फिर शवदाह स्थल पर लकड़ी रखे जाने से समस्या हो रही थी जिसके चलते एक घंटे तक शवदाह रोका गया था। कहा कि अब हम मंगलवार शाम तक इंतजार करेंगे और तब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो शवदाह का काम अनिश्चितकाल के लिए ठप कर दिया जाएगा।

शवदाह रोके जाने की सूचना पर चौक थाना प्रभारी ने मौके पर मणिकर्णिका घाट पहुंचकर डोम राजा परिवार के सदस्यों से बातचीत की। उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद करीब एक घंटे बाद शवदाह शुरू हो सका।