श्री काशी विश्वनाथ धाम में भक्ति और देशभक्ति का हुआ एक साथ एहसास, PAC जवानों ने बजाई बैंड...

Devotion and patriotism felt together in Shri Kashi Vishwanath Dham, PAC jawans played a band. श्री काशी विश्वनाथ धाम में भक्ति और देशभक्ति का एक साथ एहसास हुआ जबकि पीएसी जवानों ने बैंड पर देशभक्ति धून निकाली.

श्री काशी विश्वनाथ धाम में भक्ति और देशभक्ति का हुआ एक साथ एहसास, PAC जवानों ने बजाई बैंड...
श्री काशी विश्वनाथ धाम में बैंड बजाते PAC के जवान।

वाराणसी,भदैनी मिरर। श्री काशी विश्वनाथ धाम में रविवार की सुबह उस वक्त भक्ति और देशभक्ति का मिलन हो गया जब पीएसी के जवानों ने बैंड पर धुन बजाकर देशभक्ति की अलख जगाई। 34वीं और 36वीं वाहिनी की पीएसी ब्रास बैंड की संयुक्त टीम ने इस दौरान गणेश वंदना के साथ ही देशभक्ति गीतों पर सुमधुर वादन की प्रस्तुति की। इस दौरान बाबा दरबार में मौजूद श्रद्धालुओं के भीतर गजब का उत्साह देखने को मिला।

नेतृत्व हवलदार मेजर सदरू दिन तथा हवलदार मेजर अब्दुल कादिर ने किया। मौके पर सेनानायक डॉ. राजीव नारायण मिश्र समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे। पीएसी 34वीं वाहिनी के सेनानायक डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी डॉ. एसके एसप्रताप कुमार के निर्देश पर पीएसी बल का यह ब्रास बैंड शहर के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों, राष्ट्रीय स्मारकों एवं शहीद स्मारकों पर विशेष अवसरों एवं समय-समय पर, लगभग एक घंटे की प्रस्तुति देगा।