अस्सी घाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान, कूड़ेदान इस्तेमाल करने को जनता से की अपील...
Cleanliness campaign launched at Assi Ghat, appeals to the public to use dustbins. अस्सी घाट पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों से कूड़ेदान इस्तेमाल की अपील की गई।
वाराणसी, भदैनी मिरर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गंगा समग्र द्वारा रविवार की सुबह अस्सी घाट से लेकर रीवाघाट तक सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान संघ के कार्यकर्ता और पदाधिकारी हाथों में झाड़ू लिए घाटों की सफाई करते नजर आए। घाटों पर मौजूद लोगों को कूड़ेदान के इस्तेमाल का निवेदन किया। इसके साथ ही लोगों से अपील किया कि घाटों की सफाई होने से आने वाले पर्यटक देश-विदेश में काशी की स्वच्छ तस्वीर लेकर जाएंगे।
स्वच्छता के पश्चात डॉक्टर हरेंद्र राय ने मां गंगा की सफाई पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मां गंगा को स्वच्छ रखने के प्रयास घाट के किनारे रहने वाले हर नागरिक को करनी चाहिए। श्रवण मिश्र ने कहा कि मां गंगा को स्वच्छ रखने का हर नागरिक को संकल्प लेना होगा। जिस तरह अनुष्ठान पूर्ण होने तक संकल्प पूरा नहीं होता उसी तरह गंगा के स्वच्छ होने तक सफाई अभियान का हिस्सा बने रहना चाहिए। इस दौरान डॉ पदम नाथ, अमित, विनय, अंकित, अभय आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।