पुलिस उपायुक्त ने चौक थाने का किया वार्षिक निरीक्षण, सफाई के अलावा क्राइम कंट्रोल को लेकर दिया निर्देश...

पुलिस उपायुक्त काशी जोन आर.एस. गौतम ने सोमवार दोपहर एक बजे थाना चौक का वार्षिक निरीक्षण किया.

पुलिस उपायुक्त ने चौक थाने का किया वार्षिक निरीक्षण, सफाई के अलावा क्राइम कंट्रोल को लेकर दिया निर्देश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस उपायुक्त काशी जोन आर.एस. गौतम ने सोमवार दोपहर एक बजे थाना चौक का वार्षिक निरीक्षण किया. पुलिस उपायुक्त के पहुंचते ही पहले गार्द सलामी लेते हुए इनके द्वारा थाने के प्रशासनिक भवन, बैरक, आवास एवं भोजनालय व थाना परिसर का भ्रमण कर आवश्यक साफ-सफाई हेतु प्रभारी निरीक्षक चौक एवं हेड मुहर्रिर को निर्देश दिये.


पुलिस उपायुक्त काशी जोन ने थाने के अभिलेखों, रजिस्टर इत्यादि को चेक किया और थाने पर नियुक्त कांस्टेबल व दरोगाओं के साथ गोष्ठी की. गोष्ठी के दौरान उपस्थित कर्मचारीगणों की समस्या सुनी तथा महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सरकार द्वारा प्रचलित योजनाओं महिला सशक्तिकरण, महिला हेल्प डेस्क, महिला हेल्प लाइन-1090, के कर्तव्यों से अवगत कराते हुए आम जनमानस में जागरुकता लाये जाने हेतु सभी को निर्देशित किया गया.

पुलिस उपायुक्त ने महिला अपराधों तथा साइबर क्राइम पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में सभी कर्मचारियों को निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किये जाने हेतु बताया गया. महिला आरक्षियों को यह भी निर्देश दिया गया कि अपने-अपने बीट क्षेत्र में जाकर स्कूल/कॉलेज के पास एण्टीरोमियों के तहत चेकिंग करें, व महिलाओं को एकत्र कर उनकी समस्याओं को जाने व उनको उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करें जिससे नाबालिग बच्चे / बच्चियों के अपराधों में कमी लायी जा सके. बीट आरक्षियों को निर्देशित किया गया की अपने बीट क्षेत्र में सतर्कता के साथ भ्रमणशील रहे तथा क्षेत्र के माफिया/अपराधी किस्म के व्यक्तियों को चिन्हित करें एवं इसकी सूचना अपने बीट प्रभारी या थानाध्यक्ष को बताते हुए अपने बीट बुक में दर्ज करते हुए अन्तर्गत धारा- 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही करे तथा पाबन्द कराये. 

पुलिस उपायुक्त ने क्षेत्र में शांति/कानून व्यवस्था को सुदृढं बनाये रखने हेतु यह भी निर्देशित किया गया कि थाना प्रभारी व सभी दरोगा मय पुलिस फोर्स के नियमित पैदल गस्त करेंगे व जनता के साथ संवाद स्थापित करेंगे. साथ ही आगामी गंगा पुष्कर मेला के संबंध में सभी को निर्देशित किया गया.