अस्पताल से महंगे उपकरण चुराकर बेचने वाला कर्मचारी गिरफ्तार, खरीदने वाले कथित चार डाक्टर भी भेजे गए जेल...

महमूरगंज (विरदोपुर) स्थित आशीर्वाद सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के आईसीयू से लगातार हो रही चोरी के प्रकरण में भेलूपुर पुलिस ने कर्मचारी सहित चोरी के समान खरीदने वाले कथित चार डाक्टरों को भी गिरफ्तार किया है.

अस्पताल से महंगे उपकरण चुराकर बेचने वाला कर्मचारी गिरफ्तार, खरीदने वाले कथित चार डाक्टर भी भेजे गए जेल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। महमूरगंज (विरदोपुर) स्थित आशीर्वाद सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के आईसीयू से लगातार हो रही चोरी के प्रकरण में भेलूपुर पुलिस ने कर्मचारी सहित चोरी के समान खरीदने वाले कथित चार डाक्टरों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों के पास से करीब 20 लाख रुपए के उपकरण बरामद किया है. इसका खुलासा डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने अपने कार्यालय में किया. पुलिस टीम को डीसीपी ने 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा भी की है. डीसीपी ने बताया की आनंद कुमार कपसेठी का रहने वाला है और वर्ष 2021 से आशीर्वाद सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में कार्य करता था. इन दो सालों में आनंद कुमार ने शिवा हॉस्पिटल अमरा अखरी के डॉ. श्याम नारायण मौर्या, डॉ. ओम हॉस्पिटल अमरा के आशीष कुमार सिंह, श्रेष्ठा हॉस्पिटल अवलेशपुर के डॉ. शिव कुमार यादव और मेडिक्स केयर लाइफ हॉस्पिटल अमरा के डॉ. अरूण कुमार यादव को सस्ते दामों में बेचा था. 

बिना रजिस्ट्रेशन चला रहे थे हॉस्पिटल

पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है की गिरफ्तार चारो कथित डॉक्टरों का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं था. यह बिना पंजीकरण के ही अस्पताल का संचालन कर रहे थे. जिसके संबंध में पुलिस ने मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र भी लिखा है. कुछ दिन पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के निर्देश पर झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध अभियान चला था जिससे हड़कंप मचा था. सवाल यह है की उस अभियान में यह बिना पंजीकृत कथित चिकित्सक विभाग के हाथ क्यों नहीं लगे? गिरफ्तार कथित डाक्टरों के पास से पुलिस को चोरी की खरीदी गई 14 इन्युफन (सीरिंज पम्प), 06 बाई-पैप मशीन, 1 ई0सी0जी0 मशीन, 1 एबीजी मशीन बरामद की है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपए बताई गई है.