आकांक्षा दूबे आत्महत्या: भोजपुरी गायक सहित दो पर केस दर्ज, निष्पक्ष जांच के लिए टीम गठित...

भोजपुरी इंडस्ट्री की उभरती अभिनेत्री और मॉडल आकांक्षा दूबे के आत्महत्या प्रकरण में अब नया मोड़ सामने आ गया है. भोजपुरी गायक समर सिंह व एक अन्य पर केस दर्ज किया गया है.

आकांक्षा दूबे आत्महत्या: भोजपुरी गायक सहित दो पर केस दर्ज, निष्पक्ष जांच के लिए टीम गठित...

वाराणसी, भदैनी मिरर। भोजपुरी इंडस्ट्री की उभरती अभिनेत्री और मॉडल आकांक्षा दूबे के आत्महत्या प्रकरण में अब नया मोड़ सामने आ गया है. आकांक्षा दूबे की मां की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस पूरे प्रकरण की निष्पक्षता से जांच का दावा कर रही है. वही परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

हत्या के नहीं मिले सुबूत

पूरे प्रकरण में एडिशनल सीपी संतोष सिंह ने अपना बयान दिया है. कहा है की घटना की सूचना के बाद कमिश्नरेट के अफसर मौके पर गए थे. वह 22 मार्च को शूटिंग के लिए वाराणसी पहुंची थी और होटल में कमरा बुक करवाया था. घटना की रात आकांक्षा दूबे किसी फंक्शन से वापस होटल लौटी थी. जिसके बाद वह काफी रोती रही और संदेहास्पद स्थिति में रही. सूचना के बाद जब मौके पर पुलिस पहुंची तो कमरा अंदर से बंद था. फॉरेंसिक टीम को बुलवाने के बाद कमरा खोलकर साक्ष्य संकलन और शव को कब्जे में लिया गया. अब तक की जांच में किसी भी प्रकार से हत्या के साक्ष्य नहीं मिले है.

दो नामजद के खिलाफ FIR

संतोष सिंह ने बताया की आकांक्षा दूबे की आत्महत्या के बाद इस बात का पुलिस पता लगा रही थी की आखिर इस घटना के दुष्प्रेष्ण में आखिर कौन शामिल था? मृतिका की मां मधु दूबे की तहरीर पर आत्महत्या के दुष्प्रेषण के आरोप में भोजपुरी गायक समर सिंह और उनके एक रिश्तेदार संजय सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

बता दें, मृतिका की मां ने समर सिंह और संजय सिंह पर काम करवाने के बाद पैसे न देने और धमकी देने के भी आरोप लगाए है. आरोप है की समर सिंह मेंटली टॉर्चर करता था. यह भी आरोप लगाया की जिस परिस्थिति में उनकी बेटी की फोटो दिखाई गई है जैसे एक पैर बेड और दूसरा जमीन है वह हत्या है, जिसे पुलिस ने खारिज कर दिया है. पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए एडिशनल सीपी ने जांच पैनल बनाया है.