13 वर्षीय युवक की मौत: किडनी फेल्योर और कोविड़ संक्रमण से था पीड़ित, सोमवार को मिले 322 मरीज...

Death of 13 year old youth Was suffering from kidney failure and Kovid infection 322 patients found on Monday 13 वर्षीय युवक की मौत: किडनी फेल्योर और कोविड़ संक्रमण से था पीड़ित, सोमवार को मिले 322 मरीज...

13 वर्षीय युवक की मौत: किडनी फेल्योर और कोविड़ संक्रमण से था पीड़ित, सोमवार को मिले 322 मरीज...

वाराणसी,भदैनी मिरर। जनपद वाराणसी में कोविड़ संक्रमण के पॉजिटिविटी रेट में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई, जिले में पॉजिटिविटी रेट 5.58 रही। 5771 लोगों के सैंपल जांच में 322 लोग कोरोना से नए संक्रमित मरीज मिले, जिनमें मात्र 4 मरीज को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 1 मरीजों की मौत हुई है। बीएचयू अस्पताल में भर्ती कालभैरव निवासी 13 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हुई है। युवक किडनी फेल्योर के अलावा कई ऑर्गन फेल्योर थे। जांच के बाद कोरोना निकला था जिनकी मौत हुई है। बता दें, तीसरी लहर में अब तक कुल 4 मौतें हुई है।

वही रिकवरी रेट की बात करें तो 62.49 है। जिले में होम आईशोलेशन से 501 लोग ठीक हुए जबकि 8 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ कुल 509 मरीजों ने कोविड़ पर विजय पाया। जनपद में वर्तमान में 3509 एक्टिव मरीज है।