फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील, आचार संहिता का उल्लंघन न करने की दी चेतावनी...

Appeal to maintain peace by doing flag march warned not to violate the code of conductफ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील, आचार संहिता का उल्लंघन न करने की दी चेतावनी...

फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील, आचार संहिता का उल्लंघन न करने की दी चेतावनी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। विधानसभा निर्वाचन 2022 को देखते हुए जनता में सुरक्षा भाव पैदा करने व निष्पक्ष, भयमुक्त, सकुशल व शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से  पुलिस उपायुक्त काशी-जोन (डीसीपी) आर0एस0 गौतम के नेतृत्व में अर्धसैनिक बल व पुलिस फोर्स के साथ संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान थाना कोतवाली क्षेत्र के मैदागिन, नखास, काशीपुरा,जालपादेवी,गोलादीना नाथ, कबीरचौरा, लोहटिया, डीएवी तिराहा आदि कालोनियों व मुख्य चौराहों, बाजारों तथा संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में
फ्लैग मार्च किया गया । 

कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील
मार्च के दौरान पुलिस उपायुक्त काशी-जोन द्वारा क्षेत्रीय आम जनमानस को लाउडहेलर के माध्यम से अपील की गई कि क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, क्योकि यह लोकतंत्र का महापर्व है। अगर कोई व्यक्ति अपने पक्ष में मतदान करने के लिए डराता है या कोई शराब, पैसों व अन्य वस्तु/सामाग्री का प्रलोभन देता है अथवा किसी भी प्रकार की अफवाह व उन्माद फैलाने वालों, चुनाव को गलत तरीके से प्रभावित करने वालों के बारे में तत्काल 112 नम्बर अथवा संबंधित थाना प्रभारी को सूचित करें । 

आचार संहिता का उल्लंघन न करने की चेतावनी

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी प्रत्याशी, समर्थक या व्यक्ति द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता अथवा अशांति फैलाने का प्रयास किया जाता है तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सम्बन्धित थाना प्रभारी को निर्देश दिये गये कि जो संवेदनशील मतदान केन्द्र के गांव, मजरे है, उनका लगातार भ्रमण करते रहे जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो सके तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाये। साथ ही कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए निर्भीक होकर मतदान करने के लिए आमजन को प्रेरित किया गया। 

लोगों को किया सचेत
इसके साथ ही जनता से आपसी सद्भाव, शांति एवं सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी तथा सोशल मीडिया के दुरुपयोग एवं अफवाहों के सम्बन्ध में भी लोगो को सचेत जागरुक किया गया है। जिससे जनता में पुलिस के प्रति विश्वास भाव पैदा हो ताकि लोग उत्साह के साथ भयमुक्त होकर व बिना पक्षपात के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।