पोलिंग एजेंट की मतदाता लिस्ट फेकवाने वाले सब-इंस्पेक्टर को DM ने ड्यूटी से हटाया...
DM removed from duty the sub-inspector who threw the voter list of the polling agent. जनपद के 8 विधानसभा में चल रहे मतदान की पल-पल की रिपोर्ट कंट्रोल रूम में बैठकर जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा खुद ले रहे हैं. पोलिंग एजेंट से मतदाता लिस्ट कटवाने वाले सब इंस्पेक्टर को ड्यूटी से मुक्त कर दिया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। जिला निर्वाचन कंट्रोल रुम में बैठकर जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा पल-पल की अपडेट्स ले रहे है। चुनाव शुरू होते ही उन्हें शिकायत मिली कि कैंटोनमेंट विधानसभा के मतदान केंद्र रणवीर संस्कृत विद्यालय कमच्छा के बूथ संख्या 243 और 246 केंद्रीय अर्ध सैनिक बल ITBP में तैनात सब इन्स्पेक्टर द्वारा पोलिंग एजेंट की मतदाता लिस्ट फेक दिया। जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से अवमुक्त कर दिया।
उक्त सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी/DM कौशल राज शर्मा ने बताया कि 390- विधानसभा कैंटोनमेंट के बूथ संख्या 243 से 246 पर रणवीर संस्कृत विद्यालय कमच्छा पर तैनात सीपीएमएफ प्रभारी चमन लाल सब इंस्पेक्टर आइटीबीपी को निर्वाचन के दौरान सभी पोलिंग एजेंट की वोटर लिस्ट को फेकवा दिये जाने, इनके द्वारा उम्मीदवार को मतदान कक्ष में जाने से रोके जाने तथा इनको जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा नियमों की जानकारी दिए जाने पर यह कहा जाना कि मैं 6 चरणों का चुनाव करा कर आया हूं मुझे नियमों की पूरी जानकारी है साथ ही मतदान केंद्र पर इनके ड्यूटी करने से वहां की व्यवस्था बिगाड़ी गयी।
निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन ना कराए जाने तथा कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन किए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवमुक्त करते हुए इनके स्थान पर भी रिजर्व सीपीएमएफ अथवा पीएसी को मतदान केंद्र पर लगाने का आदेश दिया गया।