नुक्कड़ नाटक से दिया स्वच्छता का संदेश, प्लास्टिक व इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट को स्टॉल पर जमा करने का किया आग्रह...

Message of cleanliness given from street play urged to deposit plastic and electronic waste at the stallनुक्कड़ नाटक से दिया स्वच्छता का संदेश, प्लास्टिक व इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट को स्टॉल पर जमा करने का किया आग्रह...

नुक्कड़ नाटक से दिया स्वच्छता का संदेश, प्लास्टिक व इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट को स्टॉल पर जमा करने का किया आग्रह...

वाराणसी,भदैनी मिरर। नगर निगम, जी आई जेड इण्डिया, करो सम्भव व लक्ष्य संस्था के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को शीतला माता मन्दिर साकेत नगर, लंका पर स्वच्छता जागरूकता हेतू नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम में मंदिर के आसपास के लोंगो को स्वच्छता व कूड़े कचरे के अलगाव के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही साथ कालोनीवासियो व ठेला पटरी व्यसायियों से आग्रह किया गया कि वह अपने घरों के जो भी प्लास्टिक वेस्ट एवम इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट है संस्था के स्टाल पर जमा कर सकते है। जिससे की वेस्ट को पुनर्चक्रीकरण के माध्यम से उससे उपयोगी वस्तुएँ बनाई जा सके।  

वहीं नुक्क्ड़ नाटक में विभिन्न संवाद के माध्यम से कूड़े एवम कूडेदान की उपयोगिता पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए पुनर्चक्रीकरण की प्रक्रिया से रुबरु कराया गया। साथ ही साथ प्लास्टिक वेस्ट से पुनर्चक्रीकरण प्रक्रिया से बनी वस्तुओं को भी लोंगो को दिखाया गया। कार्यक्रम में करो संभव संस्था से अनुज जायसवाल तथा लक्ष्य संस्था से अंगद कुमार द्विवेदी ( परियोजना अधिकारी), मनीष गुप्ता ( परियोजना कार्यकारिणी), अजीत ( लक्ष्य वोलेंटियर),  किशन ( लक्ष्य वोलेंटियर) आदि लोग उपस्थित रहे।

वाराणसी,भदैनी मिरर। नगर निगम, जी आई जेड इण्डिया, करो सम्भव व लक्ष्य संस्था के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को शीतला माता मन्दिर साकेत नगर, लंका पर स्वच्छता जागरूकता हेतू नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम में मंदिर के आसपास के लोंगो को स्वच्छता व कूड़े कचरे के अलगाव के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही साथ कालोनीवासियो व ठेला पटरी व्यसायियों से आग्रह किया गया कि वह अपने घरों के जो भी प्लास्टिक वेस्ट एवम इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट है संस्था के स्टाल पर जमा कर सकते है। जिससे की वेस्ट को पुनर्चक्रीकरण के माध्यम से उससे उपयोगी वस्तुएँ बनाई जा सके।  

वहीं नुक्क्ड़ नाटक में विभिन्न संवाद के माध्यम से कूड़े एवम कूडेदान की उपयोगिता पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए पुनर्चक्रीकरण की प्रक्रिया से रुबरु कराया गया। साथ ही साथ प्लास्टिक वेस्ट से पुनर्चक्रीकरण प्रक्रिया से बनी वस्तुओं को भी लोंगो को दिखाया गया। कार्यक्रम में करो संभव संस्था से अनुज जायसवाल तथा लक्ष्य संस्था से अंगद कुमार द्विवेदी ( परियोजना अधिकारी), मनीष गुप्ता ( परियोजना कार्यकारिणी), अजीत ( लक्ष्य वोलेंटियर),  किशन ( लक्ष्य वोलेंटियर) आदि लोग उपस्थित रहे।