वार्षिकोत्सव पर छात्रों के गायन-वादन और नृत्य से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता, महान कलाकारों को दी गई श्रद्धांजलि...
The audience was mesmerized by the singing and dancing of the students on the annual festival, tributes paid to the great artists . गायन वादन और नृत्य की ऐसी त्रिवेणी वही की श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए. वार्षिकोत्सव पर महान कलाकारों को श्रद्धांजलि दी गई.
वाराणसी,भदैनी मिरर। शिल्पा संगीत महाविद्यालय का ग्यारहवां वार्षिकोत्सव 'सिगरा सिद्धगिरी बाग' स्थित गुरूनानक भवन में आयोजित किया गया। वार्षिकोत्सव में कलाकारों ने गायन-वादन और नृत्य की त्रिवेणी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत वीणावादिनी के चलचित्र पर माल्यापर्ण से किया गया। उसके बाद महाविद्यालय की निर्देशिका शिल्पा गांगुली व सचिव ऋतु सिंह ने प्रख्यात गायिका स्वरकोकिला भारतरत्न लता मंगेशकर, बनारस घराने के गायक राजन मिश्रा, प्रख्यात नृतक पं. बिरजू महाराज व गायक बप्पी लाहिरी को श्रद्धांजलि दी गई।
मुख्य अतिथि अंशुमान देव गुप्ता का स्वागत करते महाविद्यालय के लोग।
महाविद्यालय के बच्चों के द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत 'गणेश वन्दना' गाकर किया गया। इसी कड़ी में 'देवा श्री गणेशाय' गीत पर संस्था के छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर सभागार में बैठे सभी अभिभावकों व अतिथियों को मन्त्र मुग्ध कर दिया। इसके पश्चात् कृष्ण रास पर आधारित नृत्य जिसे "समष्टि अग्रवाल” व “शरन्या अग्रवाल" ने प्रस्तुत किया व ‘मधुबन में राधिका नाची री' जैसे गीत पर “कृश्वी शिशिर" नागर ने नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बेटियों पर हुए अत्याचारों के विषय पर आधारित गीत 'ओ री चिरईया' जिसे "आर्यवीर पाठक" ने प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावुक कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष प्राइवेट स्कूल व चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसियेशन अंशुमान देव गुप्ता और राज इंग्लिश स्कूल के चेयरमैन डॉ0 हरिओम सिंह ने बच्चों का कार्यक्रम देखते हुए उनकी सराहना की तथा उन्हें आर्शीवाद दिया। विशिष्ट अतिथि पूर्णिमा दीदी, डॉ. नीलम ओहरी व कुमकुम सिंह ने सभी बच्चों की सराहना की तथा महाविद्यालय की निर्देशिका व सचिव को भी उनके कार्य की सराहना की। अन्त में महाविद्यालय की निर्देशिका शिल्पा गांगुली व सचिव ऋतु सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी अतिथियों व परिजनों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन आयुषी श्रीवास्तव, शारिनी अग्रवाल और समष्टि अग्रवाल ने किया।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में निमेश आनन्द (निदेशक श्री राम कान्वेन्ट स्कूल, आशापुर) कमलेश (निदेशक आरडीएम स्कूल), संतोष सिंह (प्रधानाचार्य श्री आदित्य नारायण सिंह पब्लिक स्कूल, चोलापुर), कुमकुम सिंह (प्रधानाचार्य एक्सीलेन्ट कान्वेन्ट दौलतपुर, पाण्डेयपुर) डॉ0 नीलम ओहरी (प्रसूति रोग विशेषज्ञ), पूजा चौधरी (ऑफिस सुप्रीटेन्डेन्ट, कार्यालय अधीक्षक)व ललिनी ए0 बी0 (प्रधानाचार्या ब्रेनर्विग्स एकेडमी) उपस्थित थे।