#Photos: EVM में बंद हुआ 70 प्रत्यशियों का भाग्य, 58.80% मतदाताओं ने डाले वोट, DM करते रहे मतदान केंद्रों का निरीक्षण...

The fate of 70 candidates was closed in EVM, 58.80% voters cast their votes, DM kept inspecting polling stations. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान में वाराणसी के 58.80% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जनपद के 8 विधानसभाओं के 70 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया. पोलिंग पार्टियां मतदान समाप्त कराने के बाद ईवीएम को लेकर स्ट्रांग रूम पहुंचने लगी है.

#Photos: EVM में बंद हुआ 70 प्रत्यशियों का भाग्य, 58.80% मतदाताओं ने डाले वोट, DM करते रहे मतदान केंद्रों का निरीक्षण...

वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम और सातवें चरण में वाराणसी में भी मतदान हुआ। सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच 1248 मतदान केंद्रों पर बने 3371 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरु हुई। जनपद के आठ विधानसभाओं के 70 प्रत्याशियों का भाग्य ईबीएम में बंद हो गया। शाम 6 बजे तक पूरे जनपद में 58.80% मतदान हुआ है।

जनपद वाराणसी में सुबह से ही मतदान की रफ्तार धीरे रही। आंकड़ों के मुताबिक जनपद में 9 बजे तक 8.93%, 11 बजे तक 21.19%, दोपहर 1 बजे तक 33.55%, 3 बजे तक 43.76% और 5 बजे तक 43.76% वोटिंग हुआ।

विधानसभावार यह है मतदान प्रतिशत

  1. 384 पिण्डरा  57.84%
  2. 385 अजगरा  61.82%
  3. 386 शिवपुर  63.48%
  4. 387 रोहनिया  60.34%
  5. 388 वाराणसी उत्तरी  56.82%
  6.  389 वाराणसी दक्षिणी  59.13%
  7.  390 वाराणसी कैण्ट  51.35%
  8.  391 सेवापुरी  61.72%

ड्यूटी से हटाया गया सब-इंस्पेक्टर

सुबह 6 बजे मतदान शुरू होते ही जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को शिकायत मिली कि 390 विधानसभा कैंटोनमेंट के बूथ संख्या 243 से 246 पर रणवीर संस्कृत विद्यालय कमच्छा पर तैनात सीपीएमएफ प्रभारी चमन लाल सब इंस्पेक्टर आइटीबीपी को निर्वाचन के दौरान सभी पोलिंग एजेंट की वोटर लिस्ट को फेकवा दिया गया है। इतना ही नही उम्मीदवार को मतदान कक्ष में जाने से रोक दिया गया। शिकायत मिलने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने नियमों की जानकारी दी तो सब-इंस्पेक्टर ने यह कह दिया कि मैं 6 चरणों का चुनाव करा कर आया हूं मुझे नियमों की पूरी जानकारी है साथ ही मतदान केंद्र पर इनके ड्यूटी करने से वहां की व्यवस्था बिगाड़ी गयी।निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन ना कराए जाने तथा कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन किए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवमुक्त करते हुए इनके स्थान पर भी रिजर्व सीपीएमएफ अथवा पीएसी को मतदान केंद्र पर लगाने का आदेश दिया गया। 

नीलकंठ तिवारी को रोक दिया होमगार्ड

दक्षिणी विधानसभा के कज्जाकपुरा के एक बूथ पर उस वक्त हंगामा हो गया जब नीलकंठ तिवारी को बूथ में जाने से एक गोमगार्ड ने रोक दिया। नीलकंठ के बूथ में जाने से रोकने पर समर्थकों और पुलसिकर्मियों में झड़प हो गई। सूचना मिलते ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामला संज्ञान में लिया और तत्काल बताया कि प्रत्याशी बूथ में जा सकते है, जिसके बाद होमगार्ड के साथ ड्यूटी दे रहे अधिकारियों ने मामला शांत करवाया।  

डीएम ने मोबाइल से अपलोड करवाई पर्ची

मतदान के दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा लगातार कंट्रोल रुम के संपर्क में रहे। इस दौरान उनकी गाड़ियां मतदान की जानकारी लेने क्षेत्र में दौड़ती रही। एक-एक बूथों का मॉनिटर डीएम खुद करते रहे। सबसे पहले जिलाधिकारी कम्पोज़िट विद्यालय महमूरगंज मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान देखा। गुरूनानक खालसा बालिका इंटर कालेज गुरूबाग, बंगाली टोला इंटर कालेज सोनारपुरा में हो रहे मतदान की जानकारी ली तथा कुछ मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में नहीं मिलने की शिकायत पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वयं एप के द्वारा अपने मोबाइल पर नाम सर्च करके बताया और मौके पर मौजूद पोलिंग एजेंटों को और बचे हुए मतदाताओं को बुला कर वोट डलवाने का आह्वान किया। नेशनल इंटर कालेज पीलीकोठी मतदान केंद्र पर पोलिंग एजेंटों से मतदान की जानकारी ली और बूथ पर पीठासीन अधिकारी से मतदान की स्थिति के बारे में पूछताछ की।

स्ट्रांग रुम में रखी गई ईबीएम

मतदान खत्म करने के बाद पीठासीन अधिकारी अपनी-अपनी टीम के साथ ईबीएम लेकर पहाड़ियां मंडी पहुंचने लगे है। ईबीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभावार जमा करवाया जा रहा है। इसके पहले जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने स्ट्रांग रुम का निरीक्षण किया और अधीनस्थों को उचित निर्देश दिए। निर्वाचन अधिकारियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो कमिश्नरेट पुलिस ने पहले से ही यातायात को डायवर्ट कर रखा था।