वोटिंग खत्म होने में मात्र कुछ मिनट शेष 5 बजे तक 52.79% मतदान, शिवपुर विस अब तक अव्वल...
Only few minutes left for voting to end 52.79% voter turnout till 5 pm, Shivpur Vis still tops. सातवें चरण का मतदान खत्म होने में मात्र कुछ मिनट ही बचे है, वाराणसी में अब तक मात्र 52.79% ही मतदान हुआ है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश विधानसभा का मतदान खत्म होने में मात्र 1 घंटे शेष है, जबकि शाम 5 बजे तक मात्र 52.79% ही मतदान हो पाया है। सुबह 7 बजे से हो रहा मतदान शाम 6 बजे समाप्त हो जाएगा। अफसरों से लेकर समाजसेवियों और प्रबुद्धजनों ने लोगों से मताधिकार के प्रयोग की अपील की थी। स्वीप ने भी पिछले 2 महीने से बनारसवासियों को जागरूक करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। मतदान शाम 3 बजे तक 43.76%, दोपहर 1 बजे तक 33.55% जबकि 11 बजे तक 21.19% और 9 बजे तक 8.93% रहा। मतदान के पल-पल की अपडेट्स जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा कर रहे है। वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश और ग्रामीण का एसएसपी अमित कुमार वर्मा चौकन्ने है।
शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत
जनपद का कुल प्रतिशत 52.79%
- 384 पिण्डरा 53.4%
- 385 अजगरा 52.1%
- 386 शिवपुर 55.7%
- 387 रोहनिया 52.6%
- 388 वाराणसी उत्तरी 52.8%
- 389 वाराणसी दक्षिणी 53.2
- 390 वाराणसी कैण्ट 48.5%
- 391 सेवापुरी 55.3%
3 बजे तक विधानसभावार मतदान
जनपद का कुल प्रतिशत 43.76%
- 384 पिण्डरा 44.69%
- 385 अजगरा 44.03%
- 386 शिवपुर 46.1%
- 387 रोहनिया 43.3%
- 388 वाराणसी उत्तरी 42.52%
- 389 वाराणसी दक्षिणी 43.63%
- 390 वाराणसी कैण्ट 40.7%
- 391 सेवापुरी 46.2%
दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत
जनपद का कुल प्रतिशत 33.55%
- 384 पिण्डरा 34.2%
- 385 अजगरा 33.78%
- 386 शिवपुर 34.8%
- 387 रोहनिया 34.5%
- 388 वाराणसी उत्तरी 34.9%
- 389 वाराणसी दक्षिणी 32.2%
- 390 वाराणसी कैण्ट 29.6%
- 391 सेवापुरी 35%
7 मार्च की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। पहले दो घंटे में मतदान की गति काफी धीमी रही। जिसमें महज 8.93% मतदान हुआ था। 11 बजे तक बढ़कर 31.19% हुआ। इसमें पिण्डरा-22.2%, अजगरा-23.5%, शिवपुर -21.9%, रोहनिया- 21.9%, वाराणसी उत्तरी -21.21%, वाराणसी दक्षिणी- 17.36%, वाराणसी कैण्ट-18.5%, सेवापुरी - 23.06% तक मतदान हो चुका था। वहीं, विकास भवन में स्थापित कंट्रोल रूम में स्वयं जिलाधिकारी वाराणसी जनपद में चल रही मतदान प्रक्रिया की पल पल मानिटरिंग कर रहे है।
भाजपा प्रत्याशी रवींद्र जायसवाल, डॉ. नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय, अपर पुलिस कमिश्नर सुभाष चंद्र दुबे, सुनील ओझा प्रदेश सह प्रभारी भाजपा, प्रत्याशी अनिल राजभर, एथलीट नीलू मिश्रा ने मतदान किया।
जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र में कुल 30 लाख 29 हजार 215 मतदाता मतदान कर रहे हैं। पहली बार 18 से 19 वर्ष के बीच के बने 34,550 मतदाता, 26 हजार 415 दिव्यांग वोटर शामिल हैं। वहीं मतदाता पुनरीक्षण के दौरान इस बार जिले में कुल 76 हजार 433 मतदाताओं की बढ़ोत्तरी हुई है। इसमें 34 हजार 301 पुरुष तथा 42 हजार 101 महिला मतदाता की संख्या है। जेण्डर रेसियो भी 824 से बढकर 832 हो चुका है।