खतौनी के डिजिटाइजेशन कार्य में तेजी लाने का DM ने दिया निर्देश, जाने क्यों तहसीलदार के खिलाफ कार्यवाही को कहा...
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शनिवार को तहसील सदर में खतौनी के डिजिटलाईजेशन कार्य का निरीक्षण किया और मौके पर कहा कि जहां भी खाली हाल हैं उनको लेकर वहां और कम्प्यूटरों की संख्या बढ़ा कर कार्य की गति बढ़ायें.
वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शनिवार को तहसील सदर में खतौनी के डिजिटलाईजेशन कार्य का निरीक्षण किया और मौके पर कहा कि जहां भी खाली हाल हैं उनको लेकर वहां और कम्प्यूटरों की संख्या बढ़ा कर कार्य की गति बढ़ायें. उन्होंने कहा कि एक गांव की खतौनी को 4 या 5 भाग में बांट कर पेजवाइज़ दे दें आपरेटर को और लेखपाल को तैनात कर तेजी से खतौनी का डिजिटलाइजेशन करके पूरा करायें.
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सदर तहसील में वीआरसी का निरीक्षण किया तथा निर्वाचन से सम्बन्धित आरओ, एईआरओ, वीआरसी आदि की बैठक करते हुए सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा की और सुधार लाने के कड़े निर्देश दिए.
मतदाता पंजीकरण सेंटर (वीआरसी) का निरीक्षण किया और खराब तरीके से रखे गये रिकार्ड फाइलों को देखकर गहरी नाराजगी जताई और तहसीलदार को गम्भीरता से सुधार कराने के कड़े निर्देश देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी को तहसीलदार के खिलाफ कार्यवाही का निर्देश दिया. लेमिनेटेड फाइल में रिकार्ड अच्छी तरह साफ सुथरे तरीके से रखवायें। रिकार्ड रूम में एसी लगवायें और साफ सफाई ठीक से करायें.
उन्होंने रिकार्ड निकलवा कर चेक किया और माइग्रेटेड या अन्य जगहों पर शिफ्ट हुए लोगों के नाम का एडीशन, डिलीशन की फाइल चेक की और एडीएम प्रशासन को स्वंय जांच कर ठीक कराने का निर्देश दिया. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक के दौरान सुपरविजन के चार पैरामीटर बताये.
1. ईपिक रेशियों अधिकतम 60 % से ऊपर नहीं होना चाहिए. बूथ सं 243 विधानसभा 389 एईआरओ को इसी संदर्भ में एडवर्स इंट्री दी. सुपरवाइजर को चार्जशीट जारी कराने का निर्देश दिया. इपिक रेशियो में गलती पकड़ी.
2. जेंडर रेशियो जो कि 1000 पुरुष पर 900 होनी चाहिए। एक बूथ पर जांच में 1000 की संख्या में 760 महिलायें पायी गयी. 241 बूथ में जेडर रेशियो 675 पायी. इसे सुधारने के कड़े निर्देश दिए.
3. नये/ युवा मतदाता बनाने में 1000 में 40 वोटर होने चाहिए. इस कार्य में भी रिकार्ड ठीक कराने का निर्देश दिया. सुपरवाइजर सुनील कुमार को एडवर्स इंट्री दिया. बूथ संख्या 335 अजगरा में 930 जनसंख्या में 910 वोटर हैं,इपिक रेशियो 97% इपिक रेशियो बताने पर भड़के और पीडब्ल्यूडी विभाग के सुपरवाइजर को एडवर्स इन्ट्री दी. बूथ नं 356 शिक्षा विभाग से जेंडर रेशियो पूछा सुपरवाइजर से. रोहनिया बूथ सं 378 के एईआरओ और सुपरवाइजर को चार्जशीट जारी करने का निर्देश दिया.
4.आधार से लिंक इपिक कार्ड करना है.
उन्होंने महिला मतदाता को बढ़ाना का निर्देश दिया जिससे जेंडर रेशियो सही हो, ईपिक रेशियो भी बढ़ाने का निर्देश दिया. मतदाता सूची में जो नाम काटना चाहिए वह नहीं काटा जाता है जिसके कारण मतदाता प्रतिशत नहीं बढ़ता है. मतदाता सूची के शुद्धिकरण करने में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं किये जाने की चेतावनी देते हुए अधिकारियों को नियमित पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया.