डीएम ने निर्वाचन कार्य में तेजी लाने के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराने को कहा, एसएसटी टीमों के चेकिंग स्थलों को चिह्नित कराने के निर्देश...

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने कमिश्नरी सभागार में जिले के अफसरों संग बैठक कर समीक्षा की.

डीएम ने निर्वाचन कार्य में तेजी लाने के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराने को कहा, एसएसटी टीमों के चेकिंग स्थलों को चिह्नित कराने के निर्देश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बुधवार को चुनाव कार्य के लिए नियुक्त एआरओ व प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कमिश्नरी सभागार में की. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित प्रभारी अधिकारियों एवं एआरओ को निर्वाचन कार्य हेतु सौंपी गई जिम्मेदारियों के अनुसार समस्त तैयारियां समय से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए.

डीएम ने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार कार्मिकों की डाटा फीडिंग सुनिश्चित रहे. सभी बूथों पर आवश्यक व्यवस्थाएं मुकम्मल रहे. जहां कही भी कमी हो तत्काल ठीक करा लिया जाए. समुचित रूप से मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किए जाए.

एसएसटी, एफएसटी की पर्याप्त टीमों के गठन एवं उनके प्रशिक्षण आदि करा लिए जाय. साथ ही एसएसटी टीमों के चेकिंग स्थलों को भी चिह्नित करा लिया जाय.

डीएम ने कहा कि विधानसभावार मतदेय स्थलों के रूट चार्ट, निर्वाचन कार्य हेतु पर्याप्त वाहनों के प्रबंध की व्यवस्था, पोस्टल बैलेट, लेखन सामग्री की तैयारी, वीडियोग्राफी, बनरेबल बूथों की मैपिंग सहित अन्य सभी तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक हिमांशु नागपाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन, एडीएम सिटी, एडीएम प्रोटोकॉल, एसडीएम सदर, एसडीएम राजातालाब, एसडीएम पिंडरा, जिला विकास अधिकारी सहित तमाम अधिकारी व पुलिस के अफसर मौजूद रहे.