प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने की हमलावरों के गिरफ्तारी की मांग, छेड़खानी की शिकायत करने पर की थी स्कूल संचालक की पिटाई...
छेड़खानी की पुलिस से शिकायत से आक्रोशित मनबढ़ों द्वारा स्कूल संचालक को बुरी तरह पीटकर हाथ-पैर तोड़ने के मामले में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों संग संचालक लाल बहादुर प्रजापति की पत्नी ममता प्रजापति ने भी पुलिस कमिश्नर (सीपी) मुथा अशोक जैन से मुलाकात कर कठोर कार्रवाई की मांग की है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। छेड़खानी की पुलिस से शिकायत से आक्रोशित मनबढ़ों द्वारा स्कूल संचालक को बुरी तरह पीटकर हाथ-पैर तोड़ने के मामले में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों संग संचालक लाल बहादुर प्रजापति की पत्नी ममता प्रजापति ने भी पुलिस कमिश्नर (सीपी) मुथा अशोक जैन से मुलाकात कर कठोर कार्रवाई की मांग की है. मामले में मनबढ़ों की गिरफ्तारी न होने से परिजन और एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्थानीय पुलिस से असंतोष व्यक्त किया.
एसोसिएशन के लोगों ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि भटपूरवां खुर्द पलही पट्टी स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल के संचालक पर मनबढ़ शोहदों ने 22 फरवरी को जानलेवा हमला किया. जान से मारने की नियत से किए गए हमले में स्कूल संचालक लाल बहादुर प्रजापति का दोनों हाथ व पैर टूट गया. इसके अलावा संवेदनशील अंगों पर भी भीषण हमला कर अधमरा कर दिया गया. इस प्रकरण में चोलापुर पुलिस द्वारा हल्की धारा में मुकदमा दर्ज कर औपचारिकता पूरी कर दी गई हैं. मनबढ़ हमलावरों को चोलापुर पुलिस अब तक पकड़ भी नहीं सकी है.
बताया कि लाल बहादुर प्रजापति प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बाराणसी में पिण्डरा ब्लाक अध्यक्ष भी हैं. इसलिए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन से जुड़े हुए, सैकड़ों निजी विद्यालयों के प्रबंधक मनबढ़ हमलावरों के खिलाफ गिरफ्तारी की कड़ी धाराएं दर्ज मुकदमे में जोड़ने व मनबढ़ हमलावरों के तत्काल गिरफ्तारी की मांग आपसे करती हैं. ताकि पीड़ित के परिजनों संग सभी निजी विद्यालयों से जुड़े शिक्षक व प्रबंधक खुद को मय मुक्त व सुरक्षित महसूस कर सके.
मूल खबर: स्कूल प्रबंधक को मनबढ़ों ने पीटा, छेड़खानी की शिकायत करना पड़ा महंगा...