स्कूल प्रबंधक को मनबढ़ों ने पीटा, छेड़खानी की शिकायत करना पड़ा महंगा...

छेड़खानी की शिकायत करना स्कूल प्रबंधक को महंगा पड़ गया है. मनबढ़ों ने घेरकर लाठी और डंडे से पिटाई कर दी है. पुलिस कमिश्नर तक मामला पहुंचने के बाद पुलिस एक्टिव हुई है.

स्कूल प्रबंधक को मनबढ़ों ने पीटा, छेड़खानी की शिकायत करना पड़ा महंगा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। छेड़खानी की शिकायत करना स्कूल प्रबंधक को महंगा पड़ गया है. मनबढ़ों ने स्कूल संचालक की पिटाई कर गंभीर रुप से घायल कर दिया है. आरोप है कि पूरे मामले में जानकारी होने के बाबजूद भी पुलिस टालमटोल करती रही. मामला जब पुलिस कमिश्नर तक पहुंचा तो पुलिस एक्टिव हुई और प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

भटपुरवाँ खुर्द (चोलापुर) की रहने वाली ममता प्रजापति द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक उनके पति लालबहादुर प्रजापति भटपुरवाँ खुर्द में ही कक्षा आठवीं तक के स्कूल का संचालन करते है. 22 फरवरी को की सुबह 7 बजे लालबहादुर प्रजापति अपनी पुत्री आदर्शिका प्रजापति के साथ अपने विद्यालय जा रहे थे. इस दौरान ग्राम सभा सामुदायिक शौचालय के पास उसी गांव के मनबढ़ गुरुदयाल विश्वकर्मा, रणजीत विश्वकर्मा (बंकाटू), राजू विश्वकर्मा विन्द्रेश पटेल (नत्थू)  व सुनील पटेल ने मिलकर लालबहादुर को रोककर गाली गुप्ता देने लगे. मना करने पर सभी लोग मिलकर लाठी-डण्डे से मारने पीटने लगे. इतना ही नहीं मनबढ़ों ने कई संवेदनशील अंगों पर भी ताबड़तोड़ प्रहार किया है. हेलमेंट होने से उनको सिर में गंभीर चोट नहीं आई.

मारपीट में घायल लालबहादुर और उनकी बिटिया जब चिल्लाने लगी तो आरोपी भाग निकले. सूचना मिलते ही परिजन पहले लालबहादुर को पति को इलाज हेतु सीएचसी चोलापुर लाये, जहां शरीर के कई अंगों में गंभीर चोट होने से उन्हें बीएचयू के लिये रेफर कर दिया गया है. लालबहादुर ने बताया कि हमलावरों द्वारा पहले भी स्कूल की छात्राओं की छेड़खानी की शिकायत चोलापुर पुलिस से की गई थी लेकिन पुलिस स्कूल संचालक को समझाकर टाल देती थी. एक बार पूर्व में भी हमलावरों ने मारपीट की थी. जिस मामले में कोर्ट में  मामला लंबित है. पुलिस ने पीड़ित की पत्नी ममता प्रजापति की तहरीर पर आईपीसी की धारा 147, 323, 504 और 506 में प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर हीलाहवाली का आरोप लगाया है. पीड़ित पक्ष का कहना है कि गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए थी.