वाराणसी में दो दिवसीय मंडलीय कृषक मेला रविवार से, रामलला और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की कलाकृति रहेगी आकर्षण का केंद्र...
। दो दिवसीय राज्य स्तरीय कृषक मेला का आयोजन 25 और 26 फरवरी को राजकीय अंलकृत उद्यान कम्पनीबाग में आयोजित किया जा रहा है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। दो दिवसीय राज्य स्तरीय कृषक मेला का आयोजन 25 और 26 फरवरी को राजकीय अंलकृत उद्यान कम्पनीबाग में आयोजित किया जा रहा है. उद्यान वाराणसी मंडल के उप निदेशक जय कैरण सिंह ने बताया कि इस वर्ष मण्डलीय प्रदर्शनी में अयोध्या धाम का श्री राम मंदिर, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, सेल्फी प्वाइंट तथा भारत का मानचित्र आकर्षण का मुख्य केन्द्र बिन्दु रहेगा. मण्डल के जनपदों से कृषक गोष्ठी/मेले में किसान प्रतिभाग करेंगे तथा अपने उत्पादित फल, शाकभाजी, पुष्प के प्रदर्श प्रदर्शनी में प्रर्दशित करेंगे. महापौर अशोक तिवारी द्वारा प्रदर्शनी के प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.
दो दिवसीय संगोष्ठी आधुनिक कृषि पर होगा आधारित
किसानों एवं सामान्यजन को सरकारी एवं निजी संस्थाओं के स्टॉल के माध्यम से मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, नेट हाउस / पाली हाउस में सरक्षित खेती, बागवानी में मशीनीकरण, आधुनिक सिंचाई संयत्र सहित कृषि/औद्यानिक क्षेत्र के नवीन वैज्ञानिक विधियों की जानकारी दी जायेगी. फल, शाकभाजी एवं पुष्प उत्पादन आर्थिक दृष्टिकोण से छोटे बड़े सभी कृषकों के लिए लाभप्रद है तथा इसमें प्रदर्शित उत्कृष्ट उत्पादन तकनीकी को अपनाकर कृषकों की आय दोगुनी करने हेतु सार्थक प्रयास होगा. प्रदर्शनी में निजी क्षेत्र, राजकीय क्षेत्र के सैकड़ों प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग कर अपने फल, पुष्प, शाकभाजी के प्रदशों, सजावटी गमले, शादी मण्डप, रंगोली, पुष्प सज्जा एवं प्रसंस्कृत उत्पादों के साथ प्रतिभाग किया जायेगा तथा उनकी गुणवत्ता के आधार पर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. प्रदर्शनी कुल 17 वर्गों में आयोजित की जायेगी, जिसमें प्रमुखतः शाकभाजी, फल, पुष्प (गुलाब, कटे मौसमी फूल, डहेलिया, सदाबहार पत्ती वाले पौधे एवं शादी के मण्डप) इसके मुख्य आकर्षण होंगे. इस वर्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा पंजीकृत कालोनियों एवं सोसाइटियों के 200 वर्ग मीटर तक के लॉन को सम्मिलित किया गया है, जिसमें सर्वश्रेष्ठ लॉन स्वामी को चल बैजयन्ती प्रदान किया जायेगा.
प्रदर्शनी का उद्घाटन 25 फरवरी के दोपहर 12:00 बजे रवीन्द्र जायसवाल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन उत्तर प्रदेश द्वारा किया जायेगा. प्रदर्शनी 25 फरवरी को अपरान्ह 12:30 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक तथा 26 फरवरी को प्रातः 08:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक जनमानस के लिए अवलोकनार्थ खुली रहेगी. इस अवसर पर प्रदर्शनी दिवसों में सायंकाल 06:00 से 08:00 बजे तक विद्यालय के बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. प्रदर्शनी के प्रतिभागी विजेताओं को चल बैजयन्ती / कप एवं पारितोषिक वितरण महापौर अशोक कुमार तिवरी के द्वारा 26 फरवरी को अपरान्ह 02:00 बजे से किया जाएगा.