NEET और UGC-NET परीक्षा में गड़बड़ी के विरोध में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग...
NEET और UGC-NET परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रदेशव्यापी आंदोलन किया.
NEET और UGC-NET परीक्षा में गड़बड़ी के विरोध में कांग्रेस पार्टी आज पूरे यूपी में विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी ने वाराणसी कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया. इसौ दौरान उन्होंने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग की और एडीएम सिटी के कार्यालय में पहुंचकर उन्हें पत्रक सौंपा.
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता ने कहा, हम नीट परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. बिहार से लेकर गुजरात और हरियाणा तक सब कुछ खुलासे से हो चुके हैं. देश का शिक्षा मंत्री झूठ बोलता है. आज यहां हम पत्रक देने आए है और मांग करते है कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद किया जाए.
आज के समय एनटीए कोई टेस्टिंग नहीं कर रही है वह नेशनल ठग एजेंसी बन चुकी है. देश का शिक्षा मंत्री चुप्पी साधे हुए है. उन 24 लाख छात्रों के पीछे कम से कम 2 करोड़ लोग हैं. उन बच्चों के मां-बाप हैं, उनके भाई-बहन है उनके शिक्षक इन सबके साथ खिलवाड़ किया गया है. देश के युवाओं की आवाज राहुल गांधी जी ने उठाई है. आगामी मानसून सत्र में कांग्रेस नीट परीक्षा के रद्द होने की मांग को उठाएगी, जब तक ये परीक्षा रद्द नहीं होगी तब तक कांग्रेस के लोग सड़क पर रहेंगे.