निजी अस्पताल की सीएमओ कार्यालय से शिकायत, मिशन दधीचि के तहत समाजसेवियों ने भेजा पत्र...

शहर में चारों ओर निजी अस्पतालों द्वारा लूट को रोकने के लिए वाराणसी के समाजसेवियों द्वारा मिशन दधीचि की शुरुआत की गई है.

निजी अस्पताल की सीएमओ कार्यालय से शिकायत, मिशन दधीचि के तहत समाजसेवियों ने भेजा पत्र...

वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर में चारों ओर निजी अस्पतालों द्वारा लूट को रोकने के लिए वाराणसी के समाजसेवियों द्वारा मिशन दधीचि की शुरुआत की गई है. जिसके तहत वाराणसी के अवलेशपुर कंदवा स्थित सहारा केयर क्लीनिक अस्पताल की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की गई है. मिशन दधीचि के मुख्य संचालक एवं साधना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ मौर्य ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वाराणसी अवलेशपुर कंदवा स्थित सहारा केयर क्लिनिक द्वारा मरीजों को पक्का बिल नहीं दिया जाता है बल्कि सादे कागज पर बिल बनाया जाता है. जिस पर अस्पताल का नाम, पंजीकरण संख्या एवं मोहर तक नहीं रहता है और इलाज के नाम पर लूट मचाई जा रही है.

सौरभ मौर्य ने कहा कि एक मरीज को भर्ती कर चार दिन में 27,400 का बिल बनाया गया जिसमें इलाज के नाम पर अवैध तरीके से पैसे लिए गए साथ ही साथ एक यूनिट रेंडम प्लेटलेट की कीमत ₹3000 ली जाती है जबकि एक यूनिट रेंडम प्लेटलेट की शुल्क मात्र ₹400 है. सौरभ मौर्य ने बताया की अस्पताल सादे पर्ची पर बिल बनाकर सरकार के राजस्व को क्षति पहुंचा रहा है. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और कार्रवाई की जानी चाहिए.