UP सरकार के कैबिनेट मंत्री ने वाराणसी में साधा इंडिया गठबंधन पर निशाना, बोले- फोटो में सब एक है, मगर दिल नहीं मिलते...
शनिवार को वाराणसी पहुंचे निषाद पार्टी के प्रमुख व उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने सपा-कांग्रेस के विवाद पर अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला।
वाराणसी, भदैनी मिरर। शनिवार को वाराणसी पहुंचे निषाद पार्टी के प्रमुख व उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने सपा-कांग्रेस के विवाद पर अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। इस दौरान सर्किट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजनीति अलग चीज है और शब्दों का मर्यादा जरूरी है। इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि फोटो में सभी साथ दिखते हैं लेकिन दिल नहीं मिलते। इंडिय़ा गठबंधन को बिना दूल्हे की बरात बताया।
उन्होंने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पहली बार निषादों के आरक्षण के मुद्दे पर पहल कर रही है। आरटीआई का हवाला देते हुए संजय निषाद ने कहा कि कांग्रेस ने हमारे समाज को हमेशा धोखा दिया। कांग्रेस ने निषाद आरक्षण से संबंधित फाइल को 70 साल तक दबा रखा था। समाज को आरक्षण वैधानिक सुरक्षा व सम्मान देता है। प्रामाणिक दस्तावेज के माध्यम से अब हमलोग गुमराह नहीं होने वाले हैं। भाजपा सरकार ने मत्स्य व निषाद समाज के लिए बहुत काम किया है।
सपा-कांग्रेस के तकरार को लेकर बोले संजय निषाद उन्होंने कहा कि पर्दाफाश यात्रा निकाली गई जिससे आरक्षण के मुद्दे पर सरकार ने पहल किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से सरकार में लाना है जरूरी है ताकि आरक्षण सुरक्षित हो सके। पहली बार भाजपा सरकार ने अनुसूचित जाति को भी हकदार बनाया है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेताओं ने हमारे समाज को गुमराह किया।
निषाद समाज के लोग अनुसूचित जाति में आने के हकदार थे लेकिन उन्हें पूर्ववर्ती सरकारों ने पिछड़े वर्ग में डाल दिया। कैबेनिट मंत्री ने कहा कि केंद्रीय सरकार ने मछुआरों को क्रेडीट कार्ड जारी किया। आज मछुआरों को एक संकल्प लेकर पिछली सरकार के बारे में बताना और वर्तमान सरकार की समाज के लिए उपलब्धि बताना है।