चला हंटर: दो चौकी इंचार्ज सस्पेंड और दो लाइन हाजिर, CP का यह है निर्देश...
कमिश्नरेट के दो चौकी इंचार्ज को सस्पेंड जबकि दो चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है. पुलिस कमिश्नर के निर्देश के बाद हड़कंप मचा हुआ है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बुधवार को कामकाज में लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्जों पर कार्यवाही के निर्देश दिए है. संकटमोचन चौकी प्रभारी अमित शुक्ला पर आखिरकार गाज गिर ही गई. संकटमोचन चौकी प्रभारी के ऊपर डबल मर्डर मामले में कार्यवाही हुई है. सूत्रों के मुताबिक मीटिंग में ही सीपी ने कहा की आखिर जब आपको लगातार दुर्गंध की सूचना आ रही थी और एक दिन पहले भी आप मौके पर पहुंचे तो क्यों नहीं किसी को मकान में उतार कर तफ्तीश की? बता दें , की नरिया प्राथमिक विद्यालय के समीप एक मकान से दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब अंदर जाकर देखी तो मां सुनीता पांडेय (56) और बेटी दीपिका पांडेय (28) का क्षत- विक्षत शव मिला था. जिसकी जांच के लिए पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे थे. घटना के सात दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर सकी है.
वहीं तेलियाबाग चौकी इंचार्ज को जगदीश राम भी सस्पेंड कर दिए गए है. इसके अलावा आईजीआरएस प्रभारी राहुल यादव और अर्दली बाजार चौकी प्रभारी तरुण कश्यप को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं कई चौकी प्रभारियों को चेतावनी भी मिली है. सीपी ने कहा है की विभाग को चुलबुल पाण्डेय नही चाहिए. सोशल मीडिया पर हीरो बनने वाला भी नहीं चाहिए बल्कि जमीन पर मेहनत करने वाले दरोगा चाहिए. उन्होंने कहा की पुलिस चौकी पर हमेशा एक दरोगा रहे जो मामले का निस्तारण करवाएं. उन्होंने चेताया की कमर में पिस्टल लगाकर बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले दरोगा नहीं बल्कि नियम का पालन करने वाला दरोगा चाहिए. सीपी के तल्ख तेवर के बाद कमिश्नरेट के पूरे पुलिस चौकियों में चर्चा का विषय बना हुआ है.