MGKVP: गंगापुर परिसर में तैनात सूबेदार से मारपीट करना पड़ा महंगा, संविदाकर्मी निलंबित...

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गंगापुर परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मी से मारपीट करना संविदाकर्मी को भारी पड़ गया है. कुलपति ने परिसर में मारपीट की घटना को अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखते हुए तत्काल निलंबित कर दिया है.

MGKVP: गंगापुर परिसर में तैनात सूबेदार से मारपीट करना पड़ा महंगा, संविदाकर्मी निलंबित...

वाराणसी, भदैनी मिरर। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गंगापुर परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मी नायब सुबेदार महादेव प्रसाद यादव से मारपीट करना महंगा पड़ गया है. नायब सूबेदार ने  घटना को लेकर रोहनिया थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया है. घटना को गंभीरता से लेते हुए विद्यापीठ के कुलपति ने चतुर्थ श्रेणी संविदाकर्मी विवेकानन्द दूबे की हरकत को अनुशासनहीनता मानते हुए तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित किया  गया है.

नायब सुबेदार महादेव प्रसाद यादव के मुताबिक 17 जून 2022 को वह लास्ट ड्यूटी रात 10 बजे से 6:00 बजे तक की. इस दौरान विद्यालय में नसरी का कुछ पौधा पहले से आया हुआ था मेरी ड्यूटी के दौरान सुबह 5:30 बजे विवेकानंद दुबे ( चपरासी) नर्सरी का तीन पौधा किसी को दे रहे थे. मेरे मना करने के वाद नहीं माने और जबरदस्ती दे दिए और बोले की कोई पूछता है तो मेरा नाम बता देना. फिर मैने यह बात अपने सहयोगी गार्ड महेन्द्र कुमार पटेल को बतायी तब उन्होंने विद्यालय के प्रभारी डा. नन्दू सिंह को बताया. प्रभारी ने अपने हिसाब से डाटा और समझाया फिर मैं पुन 18 जून 22 की शाम को ड्यूटी पर गया वहा जाते ही विवेकानंद दूबे  गाली वकते हुए बोले की मैं तुम्हे जान से मार दूंगा और मारने लगे मेरे नाक से खून आने लगा और घूटना, हाथ में भी काफी चोट लगी है. मेरी बनियान खून से गीली हो गई. इस वार्दात के दौरान डा. महेन्द्र सिंह और सहयोगी गार्ड सुदर्शन पाण्डेय मौजूद थे.