कैटरिंग संचालक को अंजान नंबर से मिली धमकी, जीआरपी से की शिकायत...
कैटरिंग संचालक को अंजान नंबर से धमकी मिली है . संचालक ने इसकी लिखित शिकायत जीआरपी को कर दी है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मंडुवाडीह स्टेशन पर कैटरिंग और खानपान का स्टॉल संचालन करने वाले रानीपुर (भेलूपुर) निवासी वीरेंद्र यादव को अंजान नंबर से मोबाइल पर धमकी मिली है. पीड़ित ने इसकी शिकायत जीआरपी कैंट से लिखित रुप में कर दी है. उधर पीड़ित का कहना है कि मेरा किसी से कोई व्यक्तिगत द्वेष भी नहीं है.
पीड़ित विरेंद्र ने बताया कि वह अपनी पत्नी और भाई के साथ 19 दिसंबर को जैसे ट्रेन से दिल्ली को रात करीब दस से निकला उसके मोबाइल पर दस मिनट बाद एक अनजान नंबर से मैसेज आया कि 'तुझे कल गोली लगेगी, बच सकता है तो बच'. जिसके बाद वीरेंद्र ने दिल्ली में रह रहे अपने परिचितों को बताया. दिल्ली से वापस लौटने पर वीरेंद्र ने इसकी लिखित शिकायत 26 दिसंबर को जीआरपी कैंट से तहरीर देकर की है.