प्रदेश के विभिन्न जनपदों से मोबाइल चोरी करने वाले चोर सहित 4 खरीददार गिरफ्तार, चोरी की 21 मोबाइल बरामद...

चौक पुलिस ने मोबाइल चोर, चोरी की मोबाइल खरीदने वाले दो दुकानदार और मोबाइल का लॉक तोड़ने वाले एक अन्य कुल चार को गिरफ्तार कर 21 मोबाइल बरामद किया है।

प्रदेश के विभिन्न जनपदों से मोबाइल चोरी करने वाले चोर सहित 4 खरीददार गिरफ्तार, चोरी की 21 मोबाइल बरामद...

वाराणसी, भदैनी मिरर। दर्शनार्थियों से दोस्ती कर श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन करवाने के नाम पर उन्हें लाइन में खड़ा करके उनके मोबाइल को लॉकर से गायब करने वाले शातिर चार को चौक पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना का खुलासा डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने अपने कार्यालय में बुधवार को खुलासा किया. बताया कि पुलिस ने दालमंडी के दो मोबाइल फोन खरीददारों और मोबाइल का लॉक तोड़ने वाले एक व्यक्ति कुल चार को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी काशी जोन ने बताया कि 20 जून को बिहार से आये हुए छात्र व उसके साथी के साथ दोस्ती कर रितिक सोनी ने उन्हें श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन पूजन करने के लिए मंदिर में प्रवेश के पहले लॉकर में उसका और अपना मोबाइल रखवाया. उसके बाद लाकर की चाभी खुद ही ले लिया. उसके बाद पूजा करने के लिए दोनों को लाइन में लगवाकर रितिक सोनी बाहर आकर लाकर से मोबाइल निकाल कर चोरी कर लिया था. उसके बाद 14 नंबर को महाराष्ट्र से आये श्रद्धालु का मोबाइल भी रितिक सोनी ने चोरी कर लिया था. चौक थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीन कुमार ने अपनी टीम के साथ रितिक सोनी निवासी भोरुपुर अजगना हरगढ़ मिर्जापुर को चोरी की दो मोबाइल और चोरी के मोबाइल खरीदने वाले दालमण्डी के दुकानदार इरफान अख्तर और राशिद अहमद के आलावा चोरी के मोबाइल का लॉक तोड़ने वाले मो० रेयाज निवास दालमण्डी को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में रितिक सोनी ने बताया कि वह वाराणसी, गोरखपुर, चन्दौली, मिर्जापुर आदि जिलों में घूम फिर कर मोबाइल चोरी करता है. सभी चोरी की मोबाइल को दालमण्डी स्थित दुकान में बेचता था. चोरी के मोबाइल का लॉक दालमण्डी में तुड़वाकर बाहर भी बेचता था. रितिक सोनी की निशानदेही पर चौक पुलिस ने दालमण्डी से इरफान अख्तर राशिद अहमद और मो० रेयाज को गिरफ्तार कर इरफान अख्तर से 9, राशिद अहमद से 8 और मो० रेयाज से 2 मोबाइल बरामद किया है।