मरीज की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा करने वालों पर केस, जांच शुरु...
गुरुधाम (भेलूपुर) स्थित गंगोश्री हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद हंगामा करने वाले छह लोगों पर केस दर्ज किया गया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। गुरुधाम (भेलूपुर) स्थित गंगोश्री हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद हंगामा करने वाले छह लोगों पर केस दर्ज किया गया है. एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस जांच में जुट गई है.
अस्पताल के संचालक और न्यूरोलॉजिस्ट डॉ प्रदीप चौरसिया की शिकायत पर सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) भेलूपुर के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. डॉक्टर चौरसिया के मुताबिक चांदपुर (मंडुवाडीह) लहरतारा के रहने वाले चंदन चौबे अपनी मां को 27 फरवरी को ब्रेन हेमरेज होने पर गंभीर स्थिति में अस्पताल लेकर आए थे. जिसका ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति नाजुक बनती चली गई और 18 मार्च को उनका निधन हो गया.
जिसके बाद चंदन चौबे, कुंदन चौबे, माही चौबे, राघवेंद्र चौबे, कृष्णानंद चौबे, आकाश पांडेय व एक अज्ञात ने उग्र होकर अस्पताल कर्मचारियों से मारपीट और गाली-गलौज करने लगे. अस्पताल का बकाया पैसा दिए बगैर ही अस्पताल के डॉक्टरों संग भी मारपीट और बत्तमीजी शुरू कर दी. सभी अस्पताल का बिना पैसा दिए बॉडी लेकर चले गए.